DehradunHealthUttarakhand

माँ और डेढ़ साल के बच्चे सहित 15 नये कोरोना सैंपल जांच में पॉजिटिव : एम्स ऋषिकेश

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अभी-अभी हेल्थ बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार जनपद के 8,

रुद्रप्रयाग से 2,चमोली से 1,ऋषिकेश से 3 के

अलावा एम्स ओपीडी में जांच को आये 1 व्यक्ति का सैंपल टेस्ट में Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है।

एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि
किमसार, पौड़ी गढ़वाल की 31 वर्षीया महिला अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ दिल्ली से ऋषिकेश,

एक किराए की कार से बीती 26 मई को पहुंची थी। यह दोनों 29 मई शुक्रवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आए थे, जहां पर इनका सैंपल लिया गया।

आज शनिवार को रिपोर्ट आने पर दोनों का सैंपल कोबिड पॉजिटिव पाया गया ।

इसके अलावा मुंबई से लौटे तीन प्रवासियों में, दो व्यक्ति रुद्रप्रयाग जिले से एवं एक व्यक्ति चमोली जिले से है ।

19 वर्षीय कर्णप्रयाग, चमोली का एक व्यक्ति 28 मई को मुंबई से ऋषिकेश आया था तथा उसी दिन से सीमा डेंटल कॉलेज,ऋषिकेश में क्वारेंटीन था।

29 मई शुक्रवार को उसका सैंपल लिया गया था, जो जांच में आज शनिवार को पॉजिटिव पाया गया।

अन्य दो व्यक्तियों में से एक 29 वर्षीय जखोली ब्लॉक, रुद्रप्रयाग तथा 35 वर्षीय पिपली पासून पचान, रुद्रप्रयाग के मूल निवासी हैं ,जो मुंबई से ऋषिकेश बीती 28 मई को पहुंचे थे ।

इनमें से एक को सीमा डेंटल कॉलेज में तथा दूसरे को महंत परशुराम हॉल भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज,ऋषिकेश में क्वारेंटाइन किया गया था,

आज शनिवार को जांच में इन दोनों के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा एम्स ऋषिकेश ओपीडी में आया एक अन्य व्यक्ति

तथा हरिद्वार से प्राप्त 8 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन सभी के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!