Dehradun

डोईवाला नगर पालिका में होने जा रहे 5 करोड़ के विकास कार्य

Dehradun

• सभी प्रस्ताव हुये पारित

नगर पालिका परिषद् डोईवाला की बोर्ड बैठक कल चेयरमैन सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई

बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी,उत्तम सिंह नेगी के द्वारा किया गया।

बोर्ड बैठक मे रखे गये समस्त 12 प्रस्तावों को पारित किया गया।

• 5 करोड़ के विकास कार्य

→ पारित प्रस्तावों के अन्तर्गत पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि करते हुए नगर के विभिन्न वार्डो मे लगभग 5 करोड़ के निर्माण कार्य कराये जाने,
→ निर्माण कार्यो मे हुई कार्यवृिद्ध स्वीकृत किये जाने,
→ नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 01 स्काई लिफ्टर क्रय किये जाने,
→ फोगिंग कार्य हेतु 01 टाटा ऐस लोडर वाहन क्रय किये जाने,
→ कोविड काल मे व्यवसायिक गतिविधियों के ठप रहने के कारण विज्ञापन ऐजेन्सी स्टीमुलस एडर्वटाईजिंग के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए समयवृद्धि दिये जाने,
→ निकाय के एम0आर0एफ0 सेंटर मे वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य ऐजेन्सी के माध्यम से कराये जाने,
→ डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य ऐजेन्सी के माध्यम से कराये जाने,
→ नगर पालिका अधिनियम-1916 की धारा-140 के प्रतिबन्धों के अन्तर्गत भवन की सामान्य दरों को निर्धारित करने,
→ लिगेसी वेस्ट की अतिरिक्त मात्रा को स्वीकृत दर से निस्तारित कराये जाने,
→ निर्माण कार्यो मे जी0एस0टी0 वृद्धि के भुगतान की स्वीकृति

एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए प्रस्तावों को पारित किया गया।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

सभासदों ने दिये प्रस्ताव

→ अन्य प्रस्तावों के अन्तर्गत प्रियंका मनवाल सभासद वार्ड सं0-04 द्वारा

• अपने वार्ड मे मकानो के ऊपर से झूलती तारों को हटवाये जाने,

• क्षतिग्रस्त विधुत पोल को बदलवाये जाने,

• सिंचाई विभाग की नहरों की सफाई करवाये जाने,

• जंगल से वार्ड मे आने वाले बरसाती पानी को रोके जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया।

→ गौरव मल्होत्रा सभासद वार्ड सं0-13 द्वारा

शमशान घाट के निर्माण के सम्बन्ध मे पालिका की पूर्व बैठक मे पारित प्रस्ताव के क्रम मे कार्यवाही अमल मे लाये जाने की मांग की गयी।

बैठक मे वार्ड सभासद
 मनीष धीमान,
 बलविंदर सिंह,
हिमांशु राणा,
नरेश मनवाल,
संगीता डोभाल,
प्रियंका मनवाल,
 राजेश भट्ट,
 सन्दीप सिंह नेगी,
 प्रदीप सिंह,
 ईश्वर सिंह रौथाण,
 लक्ष्मी रेनू देवी,
 गौरव मल्होत्रा,
 गीता खत्री,
 अब्दुल कादिर,
 शिवानी,
 सुनीता सैनी,
 दीपिका नेगी
 सुषमा कोठारी

एवं पालिका के लेखाकार सतीष चमोली, कर अधीक्षक रविन्द्र सिंह पंवार, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूड़ी आदि उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!