Dehradun

डोईवाला में आयोजित हुआ भव्य नगर कीर्तन-शोभा यात्रा,पंजाब की गतका पार्टी ने दिखाये युद्ध-कौशल

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री गुरु सिंह सभा डोईवाला की ओर से सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के 554 वे प्रकाश पर्व पर नगर क्षेत्र में बैंड बाजे के साथ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया ।

पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु महाराज की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ

पुष्प सज्जित पालकी में श्री गुरु महाराज विराजमान रहे इस दौरान सिख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के समक्ष शीश नवाकर कड़ा प्रसादा ग्रहण किया

सिख महिलाओं के द्वारा ढोलक,मंजीरे के साथ गुरु महाराज के कीर्तन किया गया

नगर कीर्तन प्रेमनगर बाजार,डोईवाला चौक, चांदमारी होते हुए नगर परिक्रमा पूरी करता हुआ गुरुद्वारे पर पहुंच कर संपन्न हुआ ।

नगर कीर्तन में अमृतसर व हरियाणा से आई गतका पार्टी ने डोईवाला क्षेत्र के विभिन्न चौक पर हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को स्तब्ध कर दिया।

नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की ओर से स्वागत किया गया।

नगर के मार्ग में जगह -जगह श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद वितरण किया।

सुगर मिल गेट पर अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

पांवटा साहिब से आए कथा वाचक भाई गुरदीप सिंह ने गुरुनानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को गुरुद्वारे में शब्द-कीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह खालसा, इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह, गुरपाल सिंह, बलविंदर सिंह, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, करतार सिंह, गौरव चौधरी,रणजीत सिंह बॉबी,सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह,रणजीत सिंह बाबू, सुरेंद्र सिंह राणा,अनूप कुमार,गुरदेव सिंह, बिल्ला,बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!