DehradunUttarakhand

डोईवाला डिग्री कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष ने उठाया “एग्जाम रिजल्ट में दिक्कत” का विषय,भेजा ज्ञापन

Student Union President of Doiwala Degree College raised the issue of "problem in exam result", sent memorandum

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के द्वारा परीक्षा परिणाम में आ रही समस्या का मुद्दा उठाया गया है

उनके द्वारा कॉलेज के माध्यम से यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को इस विषय में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है

Shaheed Durgamall Government PG Colleg ,शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल के द्वारा आज एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है

मोहित डंगवाल के द्वारा यह ज्ञापन डोईवाला राजकीय महाविद्यालय के माध्यम से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव को प्रेषित किया गया है

छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल के द्वारा इस ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2023-26 नए प्रथम सेमेस्टर के बीए और बीएससी के परीक्षा परिणाम में समस्या आ रही है

इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि

► विश्वविद्यालय के द्वारा बीए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-26 का परीक्षा परिणाम 12 फरवरी 2024 को घोषित किया गया था

परंतु अभी तक सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम विद्यालय की महाविद्यालय की साइट पर उपलब्ध नहीं है

► बीए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-26 में जिन छात्र-छात्राओं का वोकेशनल विषय अंग्रेजी था

उन सभी छात्र-छात्राओं को उसे विषय में अनुत्तीर्ण (F) दिखाया गया है

► विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी सत्र 2023-26 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 5 फरवरी को घोषित किया गया था

परंतु महाविद्यालय के लगभग 50% छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अभी तक विश्वविद्यालय की साइट पर नहीं खुल रहा है

जिससे छात्र-छात्राओं में काफी चिंता बनी हुई है

इस ज्ञापन पर छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल के अलावा छात्र संघ उपाध्यक्ष गार्गी शर्मा ,छात्र संघ महासचिव रिया और छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशुतोष सिंह के हस्ताक्षर हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!