
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :देश में हाल ही में संपन्न हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में अपनी एक दमदार जीत दर्ज की है
भाजपा की इस जीत में एक नाम उत्तराखंड मूल के व्यक्ति का भी जुड़ता है
जिसने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटो के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में यह जीत इंदौर-दो विधानसभा सीट से रही है
मूलत उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक से संबंध रखने वाले रमेश मेंदोला ने यह जीत दर्ज की है
रमेश मेंदोला का जन्म भले ही इंदौर में हुआ हो लेकिन उनके पिता पौड़ी के रिखणीखाल से रहे हैं
इंदौर दो विधानसभा सीट से रमेश मेंदोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 107047 मतों के अंतर से चुनाव हराया है
इस विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला को 169071 वोट प्राप्त हुए हैं
जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 62024 वोट प्राप्त हुए हैं
उन्होंने कांग्रेस के चिंतामणि चोकसे को हराया है
वोटों के अंतर में ये हैं नंबर 1,2,3
रमेश मेंदोला ने मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वोटो के अंतर 107047 से अपनी जीत दर्ज की है
सबसे अधिक वोटो के अंतर से चुनाव जीतने में दूसरे नंबर पर कृष्णा गौड़ 1,06,335 रही है
जबकि तीसरे नंबर पर शिवराज सिंह चौहान 104994 रहे हैं
उनकी इस जीत पर उत्तराखंड के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं
लगातार जीत का सहरा
इससे पहले रमेश मेंदोला 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 91000
और 2018 के विधानसभा चुनाव में 71000 वोटों के अंतर से चुनाव जीत चुके हैं
इस विधानसभा चुनाव में एक बड़ी जीत दर्ज करना रमेश मेंदोला की लोकप्रियता को दर्शाता है
कैलाश विजयवर्गीय के करीबी
रमेश मेंदोला को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता है
वर्ष 2008 में कैलाश वियजयवर्गीय के बाद यह सीट रमेश मेंदोला को मिली थी