
देहरादून ,16 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ रास्ते के मामूली विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया.
अपने सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में बाप-बेटे को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना 13 जुलाई को गोरखपुर इलाके में हुई थी, जिसमें मारपीट के कारण एक भाई की मौत हो गई थी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
क्या था मामला ?
दिनांक 13 जुलाई 2025 को पटेलनगर स्थित गोरखपुर में पप्पू नाम के व्यक्ति की अपने सगे भाई के साथ रास्ते को लेकर विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि राजू पुत्र गूटूराम और उसके बेटे सागर पुत्र राजू ने मिलकर पप्पू के साथ बेरहमी से मारपीट की.
मारपीट के दौरान आई गंभीर चोटों के कारण पप्पू की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
मृतक पप्पू के पुत्र मनोज ने पटेलनगर कोतवाली में एक तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि राजू और सागर ने उसके पिता को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई.
इस तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु.अ.सं.- 358/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए.
निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने फुर्ती से कार्रवाई की और दिनांक 15 जुलाई 2025 को घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता:
राजू पुत्र गूटूराम निवासी गोरखपुर चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 59 वर्ष
सागर पुत्र राजू निवासी उपरोक्त (गोरखपुर चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून), उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम :
निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
व.उ.नि. कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
कांस्टेबल वीरेंद्र ग्वाल
कांस्टेबल विपिन कुमार