सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :डोईवाला के चांदमारी से आज सुबह एक
छोटी बच्ची अपने घर से भटक गयी थी जिसे डोईवाला
रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिसकर्मी ने
उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डोईवाला
वार्ड-19,रामबाग से एक 5-6 वर्षीय बच्ची रास्ता भटक गयी।
यह बच्ची प्रेमनगर फाटक से केशवपुरी बस्ती की ओर जा रही थी।
डोईवाला रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिसकर्मी
अनिल मेटवाल ने जब इस बच्ची से इसका नाम पूछा
तो उसने अपना नाम अनुष्का बताया।
अनिल मेटवाल द्वारा बच्ची के परिजनों की खोजबीन की गयी
तो वह रामबाग,चांदमारी डोईवाला की निकली।
अनिल मेटवाल द्वारा बच्ची के नाना रामनाथ अवस्थी को
यह बच्ची सकुशल सौंप दी गयी है।
मौके पर उपस्थित नागरिकों ने तत्परता के लिये जीआरपी
पुलिसकर्मी अनिल मेटवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।









