
(1) काम की खबर नंबर 1
सिपेट डोईवाला संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार की संभावना
सिपेट देहरादून संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के (SC/ST/OBC/EWS/PWD/BPL) Certificate श्रेणी के पात्र उम्मीदवारों से रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क आवासीय 6 माह का तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित करता है |
Sponsored – उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन (UKSDM)
सिपेट संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्रावास, भोजन, पाठ्यक्रम सामग्री, ड्रेस, जूते, बैग इत्यादि सुविधाएं फ्री में प्रदान की जाएगी |
साथ ही प्रशिक्षण के पूरा होने पर देश के विभिन्न उद्योगों में रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा |
कोर्स में कुल 120 सीटों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं |
कोर्स में प्रवेश प्रतिभागियों का चयन छोटे से साक्षात्कार के माध्यम से होगा |
इस कोर्स में मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एवं मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा |
चयन के लिए युवक-युवतियों की शैक्षणिक योग्यता तीनों में से कोई एक या तो वह उम्मीदवार 10वीं हो या 12वीं हो या आईटीआई पास हो वह प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है |
(2) काम की खबर नंबर 2
वृद्धावस्था, विधवा , दिव्यांग , किसान, परित्यक्ता पेंशन को लेकर मीटिंग
समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा , दिव्यांग , किसान, परित्यक्ता पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर का भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी पेंशनर का भौतिक सत्यापन तहसील के माध्यम से संपादित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में नगरपालिका डोईवाला के समस्त 20 वार्ड में राजस्व , नगर पालिका तथा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।
एक से 10 वार्ड का नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला तथा 11 से 20 वार्ड का नोडल अधिकारी उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी को नामित किया गया है।
सत्यापन का कार्य 8 जून 2023 से 15 जून 2023 तक संपन्न करने के निर्देश गए हैं। सभी 20 वार्ड में समन्वय जिम्मेदारी महेश प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सौंपी गई है।
इस संबंध में सभी पेंशनर्स को अवगत कराया जाता है कि अपनी आईडी प्रस्तुत कर अपना भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।
इस संबंध में गठित टीम के सदस्यों/ निकटवर्ती आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से संपर्क कर सकते हैं
समस्त वार्ड सभासदों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से नगरपालिका डोईवाला के सभी वार्ड के अंतर्गत निवासरत सभी पेंशनर को इस संबंध में अवगत कराने तथा भौतिक सत्यापन में आवश्यक सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है।
साक्षात्कार में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवक-युवतियां किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9451054820 पर संपर्क कर सकते हैं |
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

(3) आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं के साथ कसरत
नगर पालिका सभासद व पूर्व प्रत्याशियों की बुलायी मीटिंग
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल के कार्यकाल में करोड़ों के विकास कार्य हुए हैं व स्वच्छता पर कई पुरस्कार मिले हैं ।
पीसीसी सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला नगरपालिका क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं व आगामी महीनों में बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी ने कहा कि आगामी निकाय चुनावों के लिए जल्द ही जनता के बीच जाकर संवाद भी किया जाएगा । संगठन द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
बैठक के दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,भारत भूषण कौशल, संजय खत्री,बलविंद्र सिंह,नरेश मनवाल,अब्दुल कादिर,नागेंद्र सिंह,रईस अहमद,बाला देवी,मनोज नेगी,देवराज सावन,फैजान अली,पुरुषोत्तम,प्रताप वर्मा,कीर्ति नेगी,रहमान अली,जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे
(4) कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
बुधवार को एसआरएचयू जॉलीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज नर्सिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट-2023 का आखिरी दिन रहा। महिला वर्ग में एम्स ऋषिकेश व स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीच फाइनल खेला गया। पहला सेट कांटे की टक्कर का रहा।
एम्स की टीम ने पहला सेट 21-18 से जीत लिया। लेकिन, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम ने हार नहीं मानी और मैच में शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-16 से जीत लिया।
तीसरा सेट निर्णायक रहा, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने यह सेट भी 15-11 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग व श्रीदेवभूमि नर्सिंग कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें श्रीदेवभूमि ने 21-12, 21-16 से लगातार दो सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि खेल गतिविधि सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है।
(5) डा. निशंक से मिले निम के प्रिंसिपल कर्नल भदौरिया
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रिंसिपल कर्नल अंशुमन भदौरिया ने बुधवार को देहरादून में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की।
कर्नल भदौरिया ने बीती एक अप्रैल को एनआईएम में प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला था।
वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं और पैराशूट रेजीमेंट से कमिशंड हैं।
(6) पौधे बांटने से नहीं,लगाने से हरा भरा होगा नगर- उषा कोठारी
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्री दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता मे गार्डन कॉलोनी परिसर खैरी रोड मे फल,फूल और छायादार पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री उषा कोठारी ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है
पेड़ पौधे प्रकृति की देन है,जिसके संरक्षण के लिए हमें प्रयास करने चाहिए
कार्यक्रम में नगर पालिका डोईवाला के पर्यावरण मित्रों सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार के अलावा अंकुर, सोनी, बीना रोहित को पटका और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अंजना बिष्ट, संरक्षक शशि किरण, कोषाध्यक्ष आशा देवी, मंत्री सीमा देवी, प्रचार मंत्री मधु मिश्रा , रजनी देवी, मधु भिन्डोला, मीना उनियाल,प्रमिला पाल,रेनू देवी, नगर पालिका निरीक्षक सचिन रावत, होशियार सिंह,रविस चौहान आदि मौजूद रहे