
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
PRIYANKA SAINI
एसआरएचयू में 869 छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी डिग्री
-कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 08, 09 व 14, 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा समारोह
देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में छात्र-छात्राओं के लिए दो चरणों में चार दिवसीय डिग्री एवं अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
पहले चरण में 08, 09 सितंबर व दूसरे चरण में 14, 15 सितंबर को आयोजित समारोह में 869 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हमारी प्राथमिकता छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य है, लेकिन उसके साथ उनके सुरक्षित भविष्य का भी हमने ध्यान रखा है ताकि उनका समय खराब न हो।
डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए डिग्री एवं अवॉर्ड सम्मान समारोह समारोह की तैयारियां की गई हैं।
चार दिवसीय डिग्री व अवॉर्ड में समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायोसाइंस, योगा साइंस, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, क्लिनिकल रिसर्च, एपिडेमियोलॉजी सहित करीब 869 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री व अवॉर्ड के साथ टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पहला चरण में 495 में छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
08 सितंबर 2021- मैनजमेंट व इंजीनियरिंग के करीब 260 छात्र-छात्राएं
09 सितंबर 2021- पैरामेडिकल, बायोसाइंस, योगा, एमएचए, एमएससी (क्लिनिकल रिसर्च, एपिडेमियोलॉजी) के 235 छात्र-छात्राएं
दूसरे चरण में 374 छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
14 सितंबर 2021- नर्सिंग के करीब 147 छात्र-छात्राएं
15 सितंबर 2021- मेडिकल के करीब 227 छात्र-छात्राएं