DehradunUttarakhand

कच्ची सड़क से बेहाल लोगों ने पूर्व सभासद विजय बख्शी के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष से की पक्कीकरण की मांग

People suffering from the unpaved road, under the leadership of former councilor Vijay Bakshi, demanded the paving of the road from the Municipal Chairman

देहरादून,10 जुलाई 2025 : नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 17, भगत सिंह चौक, चांदमारी में एक कच्ची गली के कारण स्थानीय निवासियों को हो रही भारी परेशानियों को लेकर आज पूर्व सभासद विजय बख्शी के नेतृत्व में कुछ निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी से भेंट की

उन्होंने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा

पूर्व सभासद विजय बख्शी ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड संख्या 17 भगत सिंह चौक, चांदमारी स्थित एक गली अभी भी कच्ची पड़ी है, जिसका निर्माण नहीं किया गया है।

स्थानीय निवासी नवीन वधावन ने इस अवसर पर बताया कि बरसात के मौसम में यह गली पूरी तरह से कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे यहां के निवासियों का जीवन दूभर हो गया है।

वहीं, नितिन धीमान (जागरण पार्टी) ने समस्या की गंभीरता को बताते हुए कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों और आम जनता को इस कीचड़ भरी गली से गुजरने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

कई बार लोग कीचड़ में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं और यहां तक कि गाड़ियां भी फिसल रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

आम नागरिकों को इस वजह से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में विशेष रूप से वार्ड संख्या 17 के अंतर्गत गुरमेल सिंह के निवास से चंद्रा देवी के निवास तक कच्ची पड़ी सड़क को प्राथमिकता के आधार पर बनाने का निवेदन किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सभासद विजय बख्शी,नवीन वधावन, उर्मिला देवी, नितिन धीमान,अंजली सुमन, टीना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!