Swami Rama Mahasamadhi Divas : 13 नवंबर को डॉ.स्वामी राम का 26 वां महासमाधि दिवस,केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट होंगे मुख्य अतिथि

Swami Rama Mahasamadhi Divas
दुनिया भर में विख्यात हिमालय के योगी और संत स्वामी राम का
छब्बीसवां महासमाधि दिवस तेरह नवंबर को होने जा रहा है
जिसमें उनके अनुयायी अपने गुरु के प्रति श्रद्धा अर्पण करेंगें
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून :
26 वां महासमाधि दिवस समारोह
हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ.स्वामी राम का 26 वां महासमाधि दिवस हर वर्ष की भांति 13 नवंबर को मनाया जाएगा।
समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.स्वामी राम जी का 26 वां महासमाधि दिवस समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।

समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम में सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
Swami Rama Mahasamadhi Divas
स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2021
इसी कड़ी में करीब 40 वर्षों से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था
‘विनोबा सेवा आश्रम’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जाएगा।
उनको यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य स्वावलंबन, गौ सेवा, जैविक खेती सहित ग्राम स्वाराज्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है।
उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
Swami Rama Mahasamadhi Divas
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि समारोह में संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लवाई अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा संस्थान द्वारा होम-स्टे के संचालन के लिए प्रशिक्षित युवाओं को ‘होम-स्टे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण’ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान एचआईएचटी के वार्षिक कैलेंडर-2022 का विमोचन भी किया जाएगा।
इसके बाद दोपहर में भंडारा आयोजित किया जाएगा।
समारोह में स्वामी जी के अनुयायी भी शिरकत करेंगे।
Swami Rama Mahasamadhi Divas