CrimeNationalUttar PradeshUttarakhand

जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत,यूपी पुलिस की दबिश के दौरान हुई झड़प में फायरिंग

> तनावपूर्ण माहौल की बीच भारी पुलिस बल तैनात
> पचास हजार के इनामी वांछित की दबिश पर पुलिस
> दबिश में दो घायल दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में उत्तर-प्रदेश पुलिस की टीम दबिश देने के लिये आयी थी. इसी दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में एक महिला की मृत्यु हो गयी है जबकि चार अन्य घायल हैं.

इनामी खनन माफिया की तलाश में दबिश

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG ) की टीम 50000 के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी.

इसी दौरान दबिश के लिये वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में भरतपुर गांव में पहुंची.

सादे कपड़ों में पुलिस ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंची

इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और नोंक-झोंक हुई जिसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हुई है जिसमें ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने के कारण मृत्यु हुई है.

इस घटना में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

माहौल तनावपूर्ण

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा कुंडा थाने के सामने सड़क को जाम कर दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के कईं नेता जिनमें बलराज पासी और अरविन्द पांडेय इस घटना के विरोध में हैं स्थिति को देखते हुये उधम सिंह नगर सहित आस-पास के जिलों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है.

क्या कहा गुरताज सिंह भुल्लर ने

सिविल ड्रेस दे विच यूपी पुलिस… ये भी नी पता कि यूपी पुलिस है…. सिविल ड्रेस पहन के ऊपर कमरे में बड़ गये …ऊपर आने पे उनसे पूछना चालू कित्ता कौन हो कौन हो…. उन्होंने गोली चला दित्ती…. मेरी घरवाली के गोली मार दी… यूपी पुलिस ही है सिविल दे विच ….जो चारों-पांचों पकड़े गये मौके पर …उनके हथियार पकड़े गये जिनसे गोली लगी है…. वो कुंडा पुलिस लेके नहीं आये… अकेले घर आये… उन चारों को वापस लाके मुकदमा दर्ज किया जाये… उनको इन्होने ठाकुरद्वारा शिफ्ट कर दिया…. हम चाहते हैं की उनपे 302 की कार्रवाई हो

उत्तर-प्रदेश के डीआईजी क्या बोले

डीआईजी शलभ माथुर ने कहा है कि जफ़र एक वांटेड है,नामजद अभियुक्त है.

जिसकी दबिश के लिये पुलिस गयी थी..

पुलिस टीम को बंधक बनाकर एक तरफ़ा फायरिंग की गयी है जिसमें दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है तीन अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुये हैं.

क्या कहा भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने

मीडिया से बात करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने कहा है कि ,”गुरताज भुल्लर यहां के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हैं,पुलिस की नासमझी से ,पुलिस की लापरवाही से उनकी पत्नी की हत्या हुई है…. और मैंने स्थानीय जिले के एसएसपी,एडिशनल एसपी इन दोनों अधिकारीयों से बात की है कि जिन पुलिस वालों की लापरवाही की वजह से यह हत्या हुई है उनके खिलाफ तत्काल 302 का मुकदमा कायम हो… उनकी गिरफ्तारी हो.

एसएसपी ने मुझसे कमिटमेंट किया है कि बिल्कुल जैसे आम मुल्जिम होते हैं …,अपराधी जो होते हैं जैसे जो घटनाओं को अंजाम देते हैं…. और पुलिस उनके साथ जो करती है… वैसा ही व्यवहार उनके साथ किया जायेगा ….कोई पुलिस वाला भेदभाव नही किया जायेगा… ये एसएसपी ने मुझसे कमिटमेंट किया है ..और मैं अभी मुख्यमंत्री से भी बात करता हूँ …और इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है …और यूपी पुलिस जिनकी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी है मैं उनकी निंदा करता हूँ..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!