
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : आज डोईवाला के खैरी गांव के नजदीक बनवाह क्षेत्र में एक स्थानीय वन गुर्जर की पराली के ढेर में आग लग गयी जिससे उसका काफी नुकसान हो गया है
आग को पराली के अन्य ढेर में फैलने से रोकने के लिये मौके पर JCB Machine जेसीबी मशीन बुलाई गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2 बजे खैरी बनवाह में रहने वाले बशीर नाम के वन गुर्जर के पराली के ऊंचे ढेर में आग लग गयी
जिससे देखते ही देखते पराली का ढेर सुलग उठा इसकी जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका है
गौरतलब है कि अपने पालतू पशु के चारे के लिये वन गुर्जर बड़ी मात्रा में पराली क्रय करके उनके ऊंचे-ऊंचे टीले बनाकर खुले में भंडारण कर लेते हैं
आज की इस घटना में आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है
इस बाबत स्थानीय निवासी के अनुसार गुर्जर बशीर के पराली के भंडारण में किसी व्यक्ति के द्वारा रंजिशन आग लगाने की साजिश से भी इंकार नही किया जा सकता है
आग से नष्ट हुई पराली की कीमत लगभग पचास से साठ हजार रुपये बतायी जा रही है








