CrimeDehradun

भारतीय विदेश सेवा के ट्रेनी अफसर ने ऋषिकेश पुलिस का किया ‘थैंक यु”

उत्तराखंड की यात्रा पर आये मुंबई के रहने वाले एक प्रशिक्षण अधीन भारतीय विदेश सेवा के व्यक्ति का लेपटॉप और अन्य सामान खो गया.
जिसे उत्तराखंड की ऋषिकेश पुलिस ने बरामद कर वापस किया है.
> अपना जन्मदिन मनाने आये थे उत्तराखंड
> यात्रा के दौरान कीमती सामान मिसिंग
> रात के समय ई-रिक्शा से करी थी यात्रा
> ऋषिकेश पुलिस ने ढूंढ निकाला सामान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

श्री केदारनाथ यात्रा से लौटे थे शुभम

2019 बैच के भारतीय विदेश सेवा के ट्रेनिंग ऑफिसर शुभम सुशील मिश्रा अपना जन्मदिन मनाने के लिए साथियों के साथ केदारनाथ आए थे.

शुभम महाराष्ट्र के मुंबई में रहते हैं.

उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी में बताया कि वह 5 मई को अपना जन्मदिन मनाने के लिए साथियों के साथ श्री केदारनाथ गए थे.
9 मई को यात्रा से वापस आते समय रात्रि में एक ई रिक्शा में उनके दो बैग जिसमें कीमती सामान लैपटॉप आदि था खो गया है.

पुलिस ने खोज डाला ई-रिक्शा 

यह सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने 10 मई को शुभम सुशील मिश्रा के ई-रिक्शा में बैठने के स्थान से लेकर उतरने के स्थान तक मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया.

इसके साथ ही पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो ई-रिक्शा को पहचान कर उसके चालक का नाम पता मालूम किया.

पुलिस द्वारा इसी रिक्शा चालक से मिलकर शुभम सुशील मिश्रा का सभी सामान बरामद कर लिया गया है और उनके सुपुर्द किया गया है.

समान सकुशल बरामद होने पर भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षण अधीन अधिकारी शुभम सुशील मिश्रा ने उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए अपना धन्यवाद दिया है.

पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ,कॉन्स्टेबल नंदकिशोर ,शीशपाल और एसओजी देहात के कॉन्स्टेबल कमल जोशी शामिल रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!