
देहरादून,20 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage Treatment Plant) में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा,
जब एक क्लोरीन गैस सिलिंडर में रिसाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया
घटना की जानकारी
ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह क्लोरीन गैस सिलिंडर से रिसाव की सूचना मिलते ही फायर सर्विस ने SDRF को अलर्ट किया।
विषैली क्लोरीन गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में बड़ा खतरा मंडरा रहा था।
बचाव कार्य में जुटीं टीमें
ढालवाला पोस्ट से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
वाहिनी मुख्यालय से Chemical, Biological, Radiological, and Nuclear (CBRN) रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
फायर सर्विस, SDRF और STP प्लांट के कर्मचारियों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।
सफल बचाव अभियान
कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने गैस रिसाव पर काबू पा लिया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत लीक सिलिंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में स्थानांतरित कर दिया गया।
राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
सुरक्षा मानकों की समीक्षा
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी STP प्लांट्स में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
SDRF और अन्य बचाव टीमों की तत्परता की स्थानीय स्तर पर सराहना की गई।