
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
कृपया वीडियो देखने के लिये You Tube पर UK TEZ न्यूज़ देखें अथवा ऊपर क्लिक करें
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र पियूष अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उनकी व उनके पिता की छवि धूमिल करने के आरोप में देहरादून कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज करवाया है.
देहरादून पुलिस के द्वारा इस मामले में आईपीसी की धारा 469 और 500 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
चुनाव में भारी मतों से हार की रंजिश
पीयूष अग्रवाल ने FIR में कहा है कि वह उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल का पुत्र है और जयेंद्र चंद्र रमोला चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उनके पिता से भारी वोटों से पराजित हुए थे.
जिस कारण वह उनके पिता और उनके परिवार से रंजिश रखता है और उन्हें समाज में बदनाम करने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है.
28 दिसंबर 2022 को की गयी प्रेस कांफ्रेंस
पीयूष अग्रवाल ने कहा कि बीती 28 दिसंबर 2022 को सुबह लगभग 11:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गरिमा दशौनी, अभिनव थापर के साथ मिलकर जयेंद्र चंद्र रमोला ने कांग्रेस भवन में आयोजित की थी.
जिसमें रंजिशवश , द्वेष भावना रखते हुए मेरे माध्यम से मेरे पिता प्रेमचंद अग्रवाल को नीचा दिखाने और बदनाम कर हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मेरे विरुद्ध व मेरे पिता के विरुद्ध राजस्व चोरी/स्टांप चोरी के असत्य,भ्रामक, निराधार, तथ्यहीन, कपट पूर्ण आरोप मेरे पिता को संबोधित करते हुए लगाएं कि आपके घर में भी जीएसटी नहीं लेकिन राजस्व की चोरी आपके घर के सदस्य आपके स्वयं के पुत्र द्वारा की गई उसमें आप क्या कार्रवाई करेंगे.
क्या है जमीन का मामला ?
पुलिस को दर्ज कराई गई प्रथम सूचना तथ्य में कहा गया है कि पीयूष अग्रवाल पुत्र प्रेमचंद अग्रवाल निवासी ऋषिकेश ने एक भूखंड 200 वर्ग गज,नितिन तनेजा पुत्र श्री गुलशन कुमार निवासी सैनिक कॉलोनी ,रुड़की के साथ मिलकर टिहरी गढ़वाल की तहसील नरेंद्र नगर के तपोवन ग्राम में कांति देवी से खरीदा था.
पीयुष अग्रवाल ने लिखा है कि तपोवन की लगभग 200 गज भूमि का जिक्र करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि यह खतौनी 68 फसली वर्ष ,खसरा नंबर 152 ,292 रकबा 200 वर्ग गज यानी 167 वर्ग मीटर मौजा तपोवन, परगना तहसील दो क्रेता है.
इनमें एक पियूष अग्रवाल और एक नितिन तनेजा हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयेन्द्र चंद्र रमोला ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैंने अभी पता किया रजिस्ट्रार से तो उन्होंने कहा लगभग 25 से 27 लाख के स्टांप कम लगाए गए हैं यानि स्टांप चोरी की गई है यह मामला स्टांप चोरी का है.
आधार कार्ड पर प्रश्न किया खड़ा
पुलिस एफआईआर में प्रेस कांफ्रेंस का जिक्र करते हुये कहा गया है कि प्रेमचंद अग्रवाल जो खुद वित्त मंत्री हैं उनके पुत्र ने जो आधार कार्ड लगाया है उसमें एड्रेस लिखा है डोईवाला का ,आप रजिस्ट्री में एड्रेस दिखाते हैं तहसील ऋषिकेश का.
जयेन्द्र चंद्र रमोला ने कहा है कि मैं माननीय मुख्यमंत्री से भी कहूंगा कि वह जिसमें जरा विशेष रूप से जांच कराएं.
छवि धूमिल कर ख्याति को चोट पहुंचाने का आरोप
पीयूष अग्रवाल ने एफआईआर में कहा है कि जयेंद्र चंद्र रमोला ने पीयूष अग्रवाल व उनके पिता की छवि को दूषित करने की नीयत से उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में असत्य, भ्रामक, निराधार, तथ्य हीन ,कपट पूर्ण आरोप लगाए हैं
तथा उन्हें कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का दुरुपयोग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित कर समाज में घृणा वैमनस्य फैलाने के लिए कर रहे हैं.
जिस पर इन असत्य कूट रचित आरोपों से अमित होकर लोग आपत्तिजनक उत्तेजना पैदा करने वाली टिप्पणी कर रहे हैं.
FIR में सोशल मीडिया पर जयेन्द्र चंद्र रमोला द्वारा चलाए गए लाइव वीडियो का लिंक और इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा चलाए गए लाइव वीडियो का लिंक भी दिया गया है
पीयूष अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार उनके पिता की ख्याति पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया जबकि आरोपों में कोई सत्यता नहीं है अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कि 8 मिनट 16 सेकंड की है मैं आधारहीन ,कपोल कल्पित ,कपट पूर्ण आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ षड्यंत्र कर जयेंद्र रमोला द्वारा प्रार्थी व उनके पिता प्रेमचंद अग्रवाल की ख्याति को चोट पहुंचाई तथा अपमानित किया गया है जो कि आपराधिक कूट रचना व मानसिक क्षति पहुंचाने वाले व्यक्ति हैं सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर शब्दों का कूट करण कर उसका प्रसारण कर प्रार्थी व उनके पिता प्रेमचंद अग्रवाल की ख्याति को चोट पहुंचाई और हमारी छवि धूमिल की गई है.