DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

( स्पेशल खबर ) तो ये है “नेपाली फार्म के प्रस्तावित टोल” और लच्छीवाला टोल का “सरकारी फार्मूला”

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में नेपाली फार्म के नजदीक एक नया टोल प्लाजा बनाए जाने को लेकर कई संगठन और राजनीतिक दल सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल,कांग्रेस पार्टी सहित कई जनप्रतिनिधि,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता इस प्रस्तावित नये टोल का जमकर विरोध कर रही है।

जनता का कहना है पहले से ही लच्छीवाला में एक नया टोला बना दिया गया है तो ऐसे में अब नेपाली फार्म में एक और टोल क्यों बनाया जा रहा है ?

तो ये है नेपाली फार्म में नया टोल प्लाजा बनाये जाने की वजह :–

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉक्टर एस. एस. संधू को एक पत्र लिखकर बताया कि

हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे संख्या 72 और नेशनल हाईवे संख्या 58 में विभाजित होता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 नेपाली फार्म में और नेशनल हाईवे 58 नेपाली फार्म से हरिद्वार को जोड़ता है।

वर्तमान में नेशनल हाईवे संख्या 72 के किलोमीटर 167.560 पर लच्छीवाला,देहरादून में टोल प्लाजा चलाया जा रहा है

जिसमें नॉन कमर्शियल कार से एक ओर का टोल टैक्स ₹85 निर्धारित किया गया है।

स्थानीय जनता,जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस निर्धारित टोल टैक्स का अत्यधिक विरोध किया जा रहा है।

लच्छीवाला टोल प्लाजा जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी जोड़ता है।जिससे इस मार्ग को उपयोग करने वाले यात्रियों को भी किराए के अलावा टोल का भुगतान करना होता है।

तो ये है सरकारी फार्मूला :—

इस बारे में NHAI के स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह प्रस्ताव है कि नेपाली फार्म के समीप एक अन्य टोल प्लाजा बनाया जाए।

लच्छीवाला टोल प्लाजा में नॉन-कमर्शियल कार से ₹25 (निर्धारित वर्तमान दरों पर) और दूसरे प्रस्तावित टोल प्लाजा में ₹60 (निर्धारित वर्तमान दरों पर), और इसी अनुपात में अन्य श्रेणी के वाहनों से प्रस्तावित नेपाली फार्म के टोल पर टैक्स वसूला जाए।
यदि ऐसा किया जाता है तो एयरपोर्ट और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को केवल ₹25 टोल टैक्स के रूप में भुगतान करने होंगे
और हरिद्वार जाने वाले वाहनों को 85 रुपए (25 रुपये लच्छीवाला टोल में +60 रुपये नेपाली फार्म टोल प्लाजा में ) टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

इस प्रकार हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग में टोल टैक्स की व्यवस्था प्रत्येक दृष्टिकोण से युक्तियुक्त होगी।

इस बारे में प्रमुख सचिव उत्तराखंड के द्वारा यथाशीघ्र अगली कार्यवाही किए जाने के लिए अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!