
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल आज तक से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के फतेहपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत के साथ ही खनन सामग्री का ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहनों से उत्पन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
आज दिन भर ग्रामीणों और खनन कारोबारियों में रस्साकशी चलती रही।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,JCB से खोद डाली खाई :—
खनन सामाग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने आज सुबह से ही अपना विरोध जताना शुरू कर दिया।
आप वीडियो देखें :—
मौके पर मौजूद गुरजीत सिंह ‘लाड़ी’,वार्ड मेंबर जसवीर सिंह,रमन दीप सिंह,हरजिंदर सिंह सैनी,दारा सिंह,राकेश भट्ट,जीवानंद भट्ट,हेमचंद जोशी,रविंदर सिंह सैनी,लक्ष्मीचंद भट्ट व महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों की उपस्थिति में स्थानीय ग्राम प्रधान के पति सरदार गुरजीत सिंह ‘लाड़ी’ के द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से खाई खुदवाकर खनन के वाहनों का मार्ग रुकवा दिया गया।
देखते ही देखते वहां ट्रकों की लाइन लग गयी।
खनन कारोबारियों ने भरी खाई,चालू किया मार्ग :—
मौके पर विरोध जता रहे स्त्री-पुरुष,जनप्रतिनिधि के जाते ही खनन कारोबारियों ने खोदी गयी खाई भरकर एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही शरू कर दी।
जिसकी भनक लगते ही ग्रामीण भड़क उठे और फिर से मौके पर इकठ्ठा हो गये हैं।
क्या है ग्रामीणों की आपत्ति :—
ग्रामीणों का कहना है कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की साफ छवि और सक्रियता के बावजूद भी क्षेत्र में खनन वाले बदस्तूर ओवरलोडिंग कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खनन के वाहनों के द्वारा लगातार ओवरलोडिंग की जा रही है जिससे गांव वालों के चलने के मार्ग में 2 से 3 फीट के गड्ढे हो गए हैं।
जगह-जगह टूटी-फूटी सड़क पर इन वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी ने गांववालों का जीना दूभर कर दिया है।खनन कारोबारी रात के समय अवैध खनन भी कर रहे हैं।
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक मौके पर ग्रामीणों और खनन कारोबारियों के बीच रस्साकशी जारी है।