Dehradun

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने टी-शर्ट,लोअर व मिष्ठान देकर किया सम्मानित,डोईवाला नगर पालिका को मिला नेशनल अवार्ड

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर पी सिंह ‘तेज’

देहरादून : शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर पालिका डोईवाला में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नेशनल अवार्ड मिलने का श्रेय पर्यावरण मित्रों को दिया.

शुक्रवार को पालिका परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिका परिषद डोईवाला का फास्ट मूविंग सिटी श्रेणी में बढ़ते हुए नेशनल अवार्ड मिलने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण मित्र के बिना निकाय स्तर पर स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण मित्र ही किसी भी निकाय की रीढ़ की हड्डी होते हैं।

कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना से सीधा मुकाबला किया था।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड को पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की विभिन्न श्रेणी में 6 अवार्ड मिले हैं।

उन्होंने इन अवार्ड का श्रेय पर्यावरण मित्रों को दिया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण मित्रों के साथ है। उनके प्रोत्साहन के लिए सरकार ने प्रतिदिन पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाते हुए 500 रुपए किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में पर्यावरण मित्रों की अहम भूमिका है। डॉ अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन में और पर्यावरण मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आवाहन किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि घर के भीतर हमें स्वयं साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। जबकि बाहर बाजार, पार्क, गली, मोहल्ले आदि में पर्यावरण मित्र अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने डोईवाला नगर पालिका परिषद में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को टी-शर्ट, लोअर और मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,सफाई निरीक्षक सचिन रावत,अमित कुमार,सतीश चमोली, रविंद्र पवार सहित सभी सभासद गण तथा पर्यावरण मित्रों के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!