DehradunNationalUttarakhand

Veer Chakra Govardhan Adhikari : “वीर चक्र” सम्मानित शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की मूर्ति का लच्छीवाला में हुआ अनावरण

Veer Chakra Govardhan Adhikari

भारत पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले डोईवाला के लच्छीवाला में जन्मे शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की मूर्ति का आज अनावरण किया गया

उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

*1971 के भारत-पाक युद्ध में लांस नायक गोवर्धन अधिकारी हुए थे वीरगति को प्राप्त
*भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत दिया गया था वीर चक्र का सम्मान
*मूर्ति अनावरण से पूर्व उनके पुत्र अजय अधिकारी ने की पूजा अर्चना
*उनकी छोटी बहन शकुंतला ठाकुरी की आंखें डबडबा गई

Veer Chakra Govardhan Adhikari

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा लच्छीवाला में शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की मूर्ति लगाई गई है जिसका आज अनावरण किया गया है

गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में थे लांस नायक

11 फरवरी 1942 को डोईवाला के लच्छीवाला में श्रीमती दमयंती और रामरतन अधिकारी के घर में गोवर्धन अधिकारी का जन्म हुआ था मात्र 18 वर्ष की आयु में वह 1960 में भारतीय सेना में भर्ती हुए

आप वीडियो देखिये :—

वह पांचवी गोरखा राइफल्स के लांस नायक थे 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शत्रुओं के 13 जवानों को मौत के घाट उतारने के बाद गोवर्धन अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए

भारत सरकार के द्वारा उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र प्रदान किया गया था

गोरखा राइफल्स के बैंड की धुन और पूजा अर्चना

आज लच्छीवाला में आयोजित कार्यक्रम में 9वी गोरखा राइफल्स की 2nd बटालियन आर्मी बैंड इस कार्यक्रम में पहुंची जहां आर्मी बैगपाइपर बैंड की धुन पर उनकी धर्मपत्नी मंजू अधिकारी और पुत्र अजय अधिकारी ने मूर्ति के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित किया

अजय अधिकारी के द्वारा पूजा अर्चना की गई जिसके बाद मंजू अधिकारी ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उमड़ पड़े Veer Chakra Govardhan Adhikari

शहीद गोवर्धन अधिकारी के सम्मान में हो लच्छीवाला नेचर पार्क का नामकरण

आज कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे सपूत को जन्म देने वाली मां धन्य है हर देशवासी शहीदों का कृतज्ञ है
नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने कहा कि लांस नायक गोवर्धन अधिकारी जैसे व्यक्तित्व बिरले ही होते हैं मातृभूमि की सेवा में उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अपना जीवन सार्थक किया है

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद डोईवाला में शहीदों के सम्मान के प्रति सजग और समर्पित है लांस नायक गोवर्धन अधिकारी की यह मूर्ति देश के प्रति समर्पण और बलिदान का संदेश युगों-युगों तक देती रहेगी

राजीव गांधी पंचायत संगठन के मोहित उनियाल ने कहा कि शहीद गोवर्धन अधिकारी के सम्मान में लच्छीवाला नेचर पार्क का नामकरण होना चाहिए जिससे देश-विदेश से आने वाले तमाम पर्यटक उनके जीवन को समझे-जाने और उनसे प्रेरणा ले सकें

कार्यक्रम का संचालन लच्छीवाला के पूर्व प्रधान राजेश गुरुंग ने किया

Veer Chakra Govardhan Adhikari

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित 

इस अवसर पर शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी के परिवार से उनके धर्मपत्नी मंजू अधिकारी,पुत्र अजय अधिकारी, पुत्री रिंकी अधिकारी ,बड़े भाई पुष्कर अधिकारी ,छोटी बहन शकुंतला ठाकुरी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ,

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ,मोहित उनियाल ,नगर पालिका सभासद सुषमा कोठारी, मनमोहन नौटियाल ,मुकेश थापा ,रितेश थापा ,देवराज सावन, विनय सावन ,कुलदीप खत्री ,चंद्र मोहन कोठियाल ,पूर्व सभासद सुंदर लोधीआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Veer Chakra Govardhan Adhikari

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!