DehradunNationalUttarakhandWorld

चारधाम में “वीआईपी दर्शन व्यवस्था” हुई समाप्त ,सीएम पुष्कर धामी ने दिये आदेश

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुये सीएम पुष्कर धामी ने वीआईपी दर्शन व्यवस्था को समाप्त करते हुए सभी के लिए एक समान व्यवस्था लागू की है.
> नही होंगें अब चारधाम में वीआईपी दर्शन
> भगवान के दरबार में सब भक्त एक समान
> सभी कैजुअल्टी के पीछे है स्वास्थ्य कारण
> सरकार कर रही है लगातार मॉनिटरिंग
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :

पुलिस विभाग करे कड़ाई से पालन

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार यात्रा संचालन के निर्देश दिए हैं .
मुख्यमंत्री ने चारों धामों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करते हुए एक समान व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग नियमों का कड़ाई से पालन करें और अतिरिक्त सावधानी बरते.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है बीते 2 सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है.

ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है.

भगदड़ मचने से नहीं हुई कैजुअल्टीज

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा हमारी चुनौती है लेकिन सरकार इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ समय में चार धाम यात्रा में जितनी भी कैजुअल्टीज हुई हैं वह यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से हुई है.

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आने वाले नौजवानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि नौजवान पहले बुजुर्ग एवं महिलाओं को दर्शन करने का मौका दें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!