DehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

UPCL ने जारी किया नया बिलिंग चक्र

 उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107

प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है

यूपीसीएल के मुख्य अभियंता वाणिज्य जे एस कुंवर ने अब नई बिलिंग चक्र जारी कर दिया है।

इसमें हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा।

इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा।

ऐसे तय होंगी बिजली की यूनिट

ऊर्जा निगम ने एक महीने में 30.417 दिन तय किए हैं।

अब यदि आपका बिजली बिल 50 दिन में आता है, तो आपकी 100 यूनिट तक बिजली खर्च तय करने का सिस्टम बदल जाएगा।

100 यूनिट को 50 से गुणा करने के बाद आने वाले आंकड़े को 30.417 दिन से भाग देने पर आनी वाली 164.38 यूनिट को पहला स्लैब माना जाएगा।

इस तरह बिजली बिल का जो पहला स्लैब 100 यूनिट तक माना जाता है।

वो 50 दिन के बिल पर पहला स्लैब 164.38 यूनिट माना जाएगा।

इस तरह आम लोगों को पहले स्लैब के रूप में 64.38 यूनिट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

यही फार्मूला अन्य स्लैब पर भी लागू होगा।

नई व्यवस्था में फिक्सड चार्ज की गणना भी हर महीने की बजाय प्रतिदिन के अनुसार होगी.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!