मुख्यमंत्री ने समस्या समाधान को लेकर डोईवाला के शेरगढ़ निवासी व्यक्ति से की बात
The Chief Minister talked to a person from Shergarh in Doiwala regarding the solution of the problem

देहरादून,10 जुलाई 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्राप्त होने वाली जनशिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को उन पर तत्काल और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने स्वयं कुछ फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कहा, “जनता के पत्र सिर्फ कागज़ नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब होते हैं.
आज ऐसे ही कुछ शिकायती पत्र पढ़ने के बाद मैंने संबंधित शिकायतकर्ताओं से बात की.
साथ ही अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है।”
मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख शिकायतों पर संज्ञान लिया, उनमें शामिल हैं:
सिंचाई नहर की समस्या
डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि
उनके खेत के लिए आने वाली सिंचाई नहर टूट गई है, जिससे सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है।
मुख्यमंत्री ने उनसे पूरी समस्या सुनने के बाद प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए
भूमि पर अतिक्रमण
मेजर नरेश कुमार सकलानी ने अपनी भूमि पर निजी व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लघु सिंचाई नहर बनाने की शिकायत दर्ज की.
इस पर मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बिल्डर के खिलाफ शिकायत
कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने एक बिल्डर के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई.
मुख्यमंत्री ने एमडीडीए को इस प्रकरण में जांच करने को कहा है.
सड़क संबंधी शिकायत
विकासनगर के दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क संबंधित शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.