
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज देर शाम डोईवाला के
नुन्नावाला में एक सड़क दुर्घटना हो गयी
जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम
नुन्नावाला के मितरां दा ढाबा के नजदीक
यह सड़क दुर्घटना हुई है।
रोड़ डिवाइडर से टकराने के कारण
दो वाहन आपस में भिड़ गये।
एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार
संख्या UK 14 9199 एक बारह पहिये
वाले ट्रक से जा टकरायी।
इस एक्सीडेंट में डोईवाला के चांदमारी
का रहने वाला विनोद थापा
उम्र 45 वर्ष घायल हो गया है।
स्विफ्ट कार में सवार विनोद थापा
के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।
इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार की
एक साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
घायल को आपातकाल सेवा 108
एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल ले जाया गया है।