सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पहुंचेंगें डोईवाला,कार्यक्रम में होंगें शामिल
Supreme Court Chief Justice DY Chandrachud will reach Doiwala, will participate in the program

देहरादून,22 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Chief Justice of India (CJI) D.Y. Chandrachud Singh एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए डोईवाला पहुंचेंगें
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी होंगें
कब और कहां है कार्यक्रम ?
देहरादून के डोईवाला में थानों में Lekhak Gaon लेखक गांव बनाया गया है
इसमें होने वाले कार्यक्रम में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ सम्मिलित होंगें
यहां पर Sparsh Himalaya Mahotsav-2024 स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है
यह कार्यक्रम 25,26 और 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है
जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय साहित्य,संस्कृति और एवं कला समारोह आयोजित किया जा रहा है
बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें CJI
इस महोत्सव के दूसरे दिवस दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को Chief Justice of India डी वाई चंद्रचूड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि Supreme Court of India के वरिष्ठ न्यायधीश Justice Sanjeev Khanna होंगें
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
26 अक्टूबर को अलग-अलग 12 सत्रों का आयोजन किया जा रहा है
जिन सत्रों में अलग-अलग अतिथि उपस्थित रहेंगें
26 अक्टूबर 2024 को होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार होंगें
1 संविधान,
2 भारतीय भाषायें
3 योग आयुर्वेद एवं संगीत की स्वास्थ्य में भूमिका
4 समकालीन कहानी : दशा एवं दिशायें
5 लेखक से संवाद
6 कहानी पाठ,नाटक मंचन ( नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा )
7 पर्यावरण एवं साहित्य,साहित्य एवं विज्ञान,
8 नवोदित लेखक एवं विदेशी छात्रों से संवाद,
9 लेखक गांव संकल्पना और भावी स्वरुप,
10 प्रवासी रचना संसार
11 भारतीय भाषायें : दशा एवं दिशा
12 राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020
ये होंगें अन्य प्रमुख अतिथिगण
इस दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ पी जिंदल,ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर सी राजकुमार करेंगें
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षा,संस्कृति न्यास संस्थान के सचिव अतुल कोठारी होंगें
कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश के वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता राजेश पांडेय बतौर वक्ता रहेंगें
इनके अलावा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण,स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगें