Dehradun

जिज्ञासा ट्रस्ट समर कैंप में बच्चों को दी गयी ‘सड़क सुरक्षा’ और ‘आपदा प्रबंधन’ की शिक्षा

देहरादून : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में समर कैंप का चतुर्थ दिवस का आयोजन किया गया ।

चतुर्थ दिवस की शुरुआत दैणा ह्वैजा प्रार्थना से हुई। सुरक्षा शिक्षा समन्वयक तेजेन्द्र सिंह और राजेंद्र रुकमणी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ तेजेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षा शिक्षा द्वारा बच्चों को आपदा की जानकारीयों को देकर किया गया! उन्होंने विभिन्न आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, सांप के काटने पर अपनाने वाली जानकारी, अग्नि सुरक्षा आदि पर बच्चों के साथ विस्तृत चर्चा की

उसके पश्चात राजेंद्र सिंह रुक्मणी ने सड़क सुरक्षा पर चर्चा की उन्होंने बच्चों को सड़क के नियमों, सिग्नल, वर्तमान समय में चालान शुल्क, जुवेनयाल जस्टिस, गुड सेमेर्टिन लॉ, गोल्डन ऑवर आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की

बच्चों ने प्रोग्राम में नयी जानकारी प्राप्त कर खूब आनंद प्राप्त किया और अपना फीड बैक भी अंत में दिया

राजेंद्र सिंह रुक्मणी और तेजेन्द्र सिंह द्वारा जिज्ञासा ट्रस्ट के सस्थापक बलदेव सिंह पंवार द्वारा बच्चों के हित में करवाये गये इस जागरूकता कार्यक्रम हेतु धन्यवाद किया गया 

इसके साथ-साथ पिंकी पंवार और सुनीता रावत द्वारा अंडे की पुरानी ट्रे से क्राफ्ट बनाना बच्चों को सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही रुचि ली।

कार्यक्रम में बच्चों और अतिथियों के लिये सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी थी। आज के कार्यक्रम में पिंकी पंवार ,सुनीता रावत सरिता सोलंकी, भारती यादव अनिरुद्ध मंमगाई ,दरबान सिंह भंडारी राजेंद्र रुक्मणी व तेजिंदर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति में मनीष पंवार व यश के द्वारा रैप म्यूजिक प्रस्तुत किया गया।

बच्चों को सड़क सुरक्षा व आपदा प्रबंधन की जो जानकारी दी गई उसे बच्चों ने बहुत रूचि लेकर सुना और जिज्ञासा ट्रस्ट व उनकी टीम जो सड़क सुरक्षा पर काम कर रही है , उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों में कराने के लिए आश्वासन दिया है।

पिंकी पंवार और उनकी सहयोगी सुनीता रावत का समर कैंप आयोजन में विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!