DehradunUttarakhand

Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand: अच्छी खबर : पुलिस सब-इंस्पेक्टर सहित 493 पदों पर निकली है भर्ती

Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand

Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर,सब-इंस्पेक्टर अभिसूचना,गुल्मनायक पुलिस दूरसंचार विभाग आदि के कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की जानकारी दी गई है

>    उप निरीक्षक नागरिक पुलिस,उप निरीक्षक अभिसूचना,गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी और आईआरबी के पदों पर होगी भर्ती
>    अग्निशमन वित्तीय अधिकारी के अलावा पुलिस दूरसंचार विभाग के मुख्य आरक्षी पदों पर भी होगी भर्ती
>    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की भर्ती प्रक्रिया की तिथियां
>    राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में दी गई है पूर्ण छूट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
RaJnIsh PrataP SInGh ‘TEZ’

Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कुल 493 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की है

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज 3 जनवरी 2022 को दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है

पुलिस विभाग के अंतर्गत

पदनाम —उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 65 पदों
पदनाम —-उप निरीक्षक अभिसूचना के 43 पदों
पदनाम—-गुल्मनायक (पुरुष)पीएसी एवं आईआरबी के आठ 9 पदों एवं
पदनाम —अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों

अर्थात कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है

Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि— 3 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि—- 8 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि —21 फरवरी 2022

उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा उपनिरीक्षक अभिसूचना व गुल्मनायक के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद विज्ञान स्नातक का पद है अतः इस पद के लिए 100 अंकों की स्नातक अर्हता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी

सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी

एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है

पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के पदों पर आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं  Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि —3 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि —10 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि —23 फरवरी 2022

इस पद के लिए न्यूनतम अर्हता गणित ,भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट है

अतः इस पद के लिए संबंधित विषयों की लिखित परीक्षा होगी इन पदों के लिए कुछ शारीरिक माप-जोख के मानक भी रखे गए हैं जो आवेदन पत्र में भरे जाएंगे व लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की माप जोख की जाएगी

माप जोख परीक्षण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता है

Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand
इस प्रकार आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को आयोग द्वारा कुल 493 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है

राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है

अतः इन दोनों चयनों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा

आवेदन पत्र या ओटीआर भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 95209 91172 या व्हाट्सएप नंबर 95209 91174 या आयोग की ईमेल chayanayog@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं 
Sub-Inspector Etc. Vaccancy Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!