
आम आदमी पार्टी के द्वारा डोईवाला में एक कार्यक्रम आयोजित
कर रोजगार की गारंटी योजना लांच की गई जिसमें मुख्य अतिथि
के तौर पर दिल्ली के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया
विशेष रूप से उपस्थित रहे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आम आदमी पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में अपना जनाधार
मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं दिल्ली के
मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
के द्वारा उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ ही
दूसरी गारंटी के तौर पर रोजगार का विषय उठाया गया है डोईवाला
के केशवपुरी हाट बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश मोहनिया ने कहा कि अब समय आ गया है
कि जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से काम का हिसाब मांगे उन्होंने
कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार तीन बड़े मुद्दे हैं
आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार आने पर दिल्ली की
तर्ज पर यहां का विकास किया जाएगा उन्होंने कहा जैसे दिल्ली में
मुफ्त बिजली दी जा रही है उसी तरह उत्तराखंड में 300 यूनिट
मुफ्त बिजली दी जाएगी इसके साथ ही कार्यक्रम में रोजगार गारंटी
कार्ड लांच किए गए आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने इस दौरान ,
रोजगार गारंटी एवं ₹5000 बेरोजगारी भत्ता कार्ड भी लॉन्च किया
आम आदमी पार्टी के नेता राजू मौर्य ने कहा की अब तक उत्तराखंड
में बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस ने सत्ता संभाल कर जनता के
साथ छल किया है अब समय आ गया है कि आम आदमी अपनी
सरकार बनाए उत्तराखंड का विकास दिल्ली की तर्ज पर किया
जाएगा जहां बेहतरीन स्कूल और शिक्षा के साथ ही अच्छे हॉस्पिटल
दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए हैं अरविंद केजरीवाल की सोच आम
जनता के विकास के लिए समर्पित है राजू मौर्य ने भाजपा पर निशाना
साधते हुए कहा कि वहां केवल नेताओं का विकास हो रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के जोनल प्रभारी अमित कुमार, राजेश शर्मा,
विजय पाठक, सागर हांडा, सरदार जसवीर सिंह ,सरदार प्यारा सिंह,
सरदार भजन सिंह, केके शर्मा, वकील खान ,विक्रम मलिक,
भरत सिंह ,रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे।