DehradunUttarakhand

अच्छी खबर : डोईवाला के पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान “सिपेट” के स्टूडेंट का “नाइजीरिया” में हुआ नौकरी का सेलेक्शन

डोईवाला स्थित Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology से एक बार फिर अच्छी खबर सामने आयी है.
सिपेट के एक स्टूडेंट का विदेश की कंपनी में जॉब सिलेक्शन हुआ है.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : रोजगारपरक शिक्षा को लेकर भारत सरकार के प्रयास धरातल पर साकार होते दिख रहे हैं शिक्षा प्राप्त करने के बाद देश-विदेश में नौकरी पाना लगभग हर स्टूडेंट का एक सपना होता है जिसे सिपेट डोईवाला साकार करता प्रतीत होता है

जिला देहरादून में डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) अल्प समय में ही बुलंदियों को छू रहा है।

संस्थान के द्वारा 6 माह की कौशल विकाश योजना के अंतर्गत पेट्रोनेट एल.एल.जी 1 छात्र रंजित कुमार ने वीदेश में नाइज़रिया, पश्चिम अफ्रीका स्थित ओमनिक लिमिटेड कंपनी में रोजगार हासिल कर इतिहास रचा है ।

सिपेट संस्थान के निदेशक अभिषेक राजवंश ने विदेशो में नौकरी करने हेतु चयन किये गए छात्र को उसकी उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी जिससे उन्हें इंडस्ट्रियल कल्चर से रूबरू होकर अपने कॅरिअर को बनाने में सफलता मिलेगी।

संस्थान के कौशल विकाश अधिकारी पंकज फुलारा ने छात्र को वधाई देते हुए उसकी भविष्य के लिए शुभकामना दी । इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थी ने सिपेट संस्थान के समस्त अध्यापको एवं अपने माता पिता को दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!