73 वर्ष की महिला के पेट में 35 साल तक पलता रहा ‘स्टोन बेबी’ Stone Baby,जानिये क्या होता है स्टोन बेबी
यह मामला अल्जीरिया में रहने वाली एक 73 साल की महिला का है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
प्रियंका प्रताप सिंह
अल्जीरिया : अल्जीरिया की 73 साल की एक महिला के गर्भ में ‘स्टोन बेबी’Stone Baby मिला है
कैसे पता चला Stone Baby”स्टोन बेबी” का
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक दिन इस महिला के पेट में दर्द हुआ तो चेकअप कराने यह महिला डॉक्टर के पास गयी
जहां डॉक्टर ने इस महिला का एक्स-रे किया
एक्स-रे रिपोर्ट को जब डॉक्टर ने देखा तो महिला के गर्भ में एक भूर्ण था जो लगभग 7 महीने का था जिसको डॉक्टर ने Stone Baby बताया है
35 साल से पल रहा था गर्भ में
एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने बताया कि 4.5 पाउंड वजन का ये सात महीने का Stone Baby भ्रूण 35 साल से महिला के पेट में था.
लेकिन इस भ्रूण से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. हां, कभी-कभी मामूली दर्द होता था
क्या प्रतिक्रिया रही डॉक्टर की
डॉक्टरों ने इसे एक लिथोपेडियन (Lithopedion) बताया और कहा कि ये तब बनता है जब प्रेग्नेंसी (Pregnancy) गर्भाश्य के बदले पेट में बनती है.
आमतौर पर जब प्रेग्नेंसी में खून की आपूर्ति नहीं होती है तो भ्रूण विकसित नहीं हो पाता, जिसके कारण शरीर के पास भ्रूण को बाहर निकालने का कोई तरीका नहीं होता है.
जिसके बाद शरीर उसी प्रतिरक्षा प्रक्रिया (Immune process) का उपयोग करके भ्रूण को धीरे-धीरे पत्थर यानी स्टोन में बदल देता है.
इसीलिए महिला के पेट में में मिले भ्रूण को ‘स्टोन बेबी’ कहा गया.
क्लीवलैंड के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल केस मेडिकल सेंटर (University Hospital Case Medical Center) के डॉक्टर किम गार्सी (Dr. Kim Garcsi) का कहना है कि ऊत्तक (Tissue) कैल्सीफिकेशन (Calcification) मां को अन्य संक्रमण से बचाता है और वह पत्थर दशकों तक पेट में रह सकता है.