सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले 6 आरोपियों को STF ने देहरादून से किया गिरफ्तार

बीते रोज पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
तभी से पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में लगी हुयी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले 6 लोगों को शिमला बाईपास नया गांव चौकी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहे थे आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 लोग हेमकुंड साहिब यात्रा से वापस पंजाब लौट रहे थे.
तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने एक वाहन को रोका.
बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी.
इसके साथ ही 5 अन्य लोगों को भी पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
सिद्धू मूसेवाला पर की गई 30 राउंड की फायरिंग
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते रोज गोलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से हत्या कर दी गई.
जिस वक्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुयी वह पंजाब के मानसा जिले में थे और अपने घर से थार गाड़ी में निकले.
तभी हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.