CrimeDehradunExclusive

सब इंस्पेक्टर ने डोईवाला में सोनम चौहान से बरामद किया 13 किलो से ज्यादा गांजा

उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान डोईवाला के हर्रावाला क्षेत्र से पुलिस सब इंस्पेक्टर ने सोनम चौहान नाम की महिला के कब्जे से तरह किलो से अधिक गांजा बरामद किया है.

> हर्रावाला के लक्ष्मण सिद्ध कट के पास गिरफ्तार

> सोनम चौहान के पास से बरामद हुई गांजे की मात्रा

> एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग फाॅर्स ने की है बड़ी कार्रवाई

> स्पेशल टास्क फोर्स के एसआई ने किया गिरफ्तार

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग फोर्स Anti Drug Trafficking Force के सब इंस्पेक्टर विकास रावत ने डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को गांजे की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है.

देहरादून पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स Special Task Force के सब इंस्पेक्टर विकास रावत को इनपुट मिली की एक महिला गांजे की बड़ी मात्रा में तस्करी कर रही है.

इस सूचना पर एक्टिव होते हुए सब इंस्पेक्टर विकास रावत डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला पहुंचे जहां उन्होंने सोनम चौहान नाम की महिला को लक्ष्मण सिद्ध मंदिर कट के पास से गिरफ्तार किया.

इस महिला के कब्जे से 13 किलो 772 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

यह महिला सोनम चौहान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली है.

पुलिस ने 8/20 नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस एक्ट Narcotic Drugs and Psychotropic Substances1985 के तहत सोनम चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!