
देहरादून,25 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मफरूर रजिस्टर से 33 अभियुक्तों के नाम हटा दिए हैं.
ये अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे.
और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इनका पता नहीं चल पा रहा था.
Names of accused who were absconding for 30 years removed:
जनपद में विभिन्न अपराधों से संबंधित मामलों में पिछले 30 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्तों और लघु अपराधों में शामिल अभियुक्तों के नाम मफरूर रजिस्टर से हटाए गए हैं.
इन अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीमों ने कई संभावित स्थानों पर दबिश दी थी,
लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.
Action under Police Regulation:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के तहत इन 33 मफरूर अभियुक्तों के नाम मफरूर रजिस्टर से खारिज कर दिए हैं.
इन अभियुक्तों के खिलाफ पिछले 30 वर्षों या उससे अधिक समय से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई थी,
जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.
What is Mafarur Register:
मफरूर रजिस्टर में उन अभियुक्तों के नाम दर्ज किए जाते हैं
जो लंबे समय से फरार चल रहे होते हैं
और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद पकड़े नहीं जाते हैं
इन अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रहती है
Procedure for deletion of name:
मफरूर रजिस्टर से नाम हटाने के लिए भी एक प्रक्रिया होती है
जब किसी अभियुक्त के बारे में लंबे समय तक कोई जानकारी नहीं मिलती है,
तो पुलिस रेगुलेशन के तहत उसका नाम रजिस्टर से हटाया जा सकता है
एसएसपी के इस फैसले से कई मामलों में मिलेगी मदद:
एसएसपी देहरादून के इस फैसले से पुलिस को लंबित मामलों को निपटाने में मदद मिलेगी
कई मामले ऐसे थे जिनमें अभियुक्तों के फरार होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी
अब इन मामलों में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।