ब्रेकिंग न्यूज़ : पुलिस चेकिंग में फंसे बदमाश ,फायरिंग की सूचना पर एसएसपी देहरादून रवाना

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बदमाशों से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है
गौर तलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है
इसी दौरान देहरादून जनपद से लगाती हुई उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बदमाश पुलिस के द्वारा घिर गए
पुलिस की चेकिंग टीम के द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया
इस दौरान फायरिंग की सूचना भी प्राप्त हुई है
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ़ और उत्तराखंड की क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई है
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह इस मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं