DehradunHealthUttarakhand

SRHU ने ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ पर चलाया जागरूकता अभियान

विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने सीएचसी डोईवाला और अर्बन हेल्थ  ट्रेनिंग सेेंटर कुड़कावाला में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित किये।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से सीएचसी डोईवाला और यूएचटीसी कुड़कावाला में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती सेमवाल ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, ताकि अधिक जनसंख्या की समस्याओं को उजागर किया जा सके और पर्यावरण और विकास पर अधिक जनसंख्या के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

पिछले कुछ दशकों में विश्व जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और निरंतर जनसंख्या वृद्धि कई अन्य समस्याओं को जन्म दे सकती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया की आबादी लगभग 8 अरब है और अगर हम इसे नियंत्रित करने में विफल रहते हैं, तो संसाधनों की कमी होगी और जनसंख्या विस्फोट होगा।

डॉ. दीपशिखा इस दिवस के महत्व के विषय में जानकारी दी। डॉ दीपशिखा चौधरी ने विभिन्न परिवार नियोजन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त विभिन्न विधियों के बारे में चर्चा की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला में एमबीबीएस के ऋतिक चौधरी, ईशान गुप्ता, इनायत वासल, जीत करण सिंह, हर्षल गुप्ता और अलंकृता प्रसाद ने परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक के बारे में मिथकों पर एक नाटक की प्रस्तुति दी।

उसके बाद कुड़कावाला के लोगों के बीच डॉ. दीपशिखा, डॉ. अक्विद सिराज और संजीत परमार ने फोकस ग्रुप डिस्कशन आयोजित किया। फोकस ग्रुप डिस्कशन के बाद एमबीबीएस छात्रों और उपरोक्त टीम ने समुदाय में कुड़कावाला जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने और परिवार नियोजन को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए एक रैली आयोजित की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!