देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज एक तेज रफ़्तार कार चपेट में आने से एक स्थानीय महिला की मौत हो गयी है यह मामला डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र का है
जबकि इसी कार के द्वारा एक्सीडेंट के कुछ और मामले भी बताये जा रहे हैं
स्थानीय महिला की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम यह हादसा हुआ है
हरिद्वार की दिशा में छिद्दरवाला की तरफ से एक तेज रफ़्तार कार लाल तप्पड़ की दिशा में आयी
यह सफ़ेद रंग की VERNA कार संख्या UK07 BH 4027 है
जो बाद में लाल तप्पड़ की अंदर की सड़क की ओर मुड़ गयी
लाल तप्पड़ के रविदास मंदिर के पास यह एक्सीडेंट हुआ है
यहां इस कार के चपेट में एक स्थानीय महिला आ गयी
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है
मृतका की पहचान कुसुम पत्नी रामदयाल के रूप में हुई है
मृतका की उम्र लगभग 56 वर्ष बतायी जा रही है
पहले छिद्दरवाला में किया एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार इस कार के द्वारा छिद्दरवाला में पुलिस चौकी के नजदीक मान्य शर्मा नाम की महिला को टक्कर मारी है
मान्य शर्मा रायवाला की रहने वाली है
इस दुर्घटना में उसे कोई गंभीर चोट नही आयी है
प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है
इन्हें किया गया गिरफ्तार
इस कार दुर्घटना के मामले में थाना रायवाला पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है
इनमें पंकज कुमार शर्मा पुत्र नानक चंद शर्मा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष व
मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह त्यागी निवासी गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर उम्र 49 वर्ष गिरतार हुए हैं