DehradunUttarakhand

डोईवाला में हुआ सामाजिक कार्यकर्त्ता वीरेंद्र वर्मा के “मिल के रहो” गाने का लॉन्च

Social activist Virendra Verma's song "Mil Ke Raho" (Live Together) was launched in Doiwala.

देहरादून,11 जनवरी 2026 : आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में सामाजिक कार्यकर्त्ता वीरेंद्र वर्मा द्वारा रचित और गाये “मिल के रहो” गाने को लॉन्च किया गया

गाने की थीम सामाजिक भेदभाव पर प्रहार करते हुए सभी को एकता के सूत्र में पिरोने और मिल-जुलकर रहने पर आधारित है

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्थानीय पत्रकार व प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे

जहां कुछ लोग समाज में क्षेत्रवाद का जहर घोलने का काम कर रहे हैं

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र वर्मा ने “मिल के रहो” गाने को तैयार किया

जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को मिलकर रहने का संदेश दिया गया है

इस गाने को उन्होंने स्वयं लिखा और गाया है

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि पूरा उत्तराखंड एक गुलदस्ते की तरह है

लेकिन कुछ आसामाजिक लोग समाज में खाई खोदने का काम कर रहे हैं

ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय भी आ गया है

श्री गौरव ने कहा कि जो गाना वीरेंद्र वर्मा ने तैयार किया है वह एक सराहनीय कार्य है

इस गाने के माध्यम से उन्होंने सभी को मिलकर रहने का संदेश दिया है

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए क्षेत्रवाद की बात कहकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं

लेकिन उत्तराखंड की यह खूबी रही है जिसने भी इसे तोड़ने की कोशिश की उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हुए

यह गाना ऐसे लोगों को आईना दिखाने का काम कर रहा है जो क्षेत्रवाद और जातिवाद की बात कहते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जो भेदभाव और क्षेत्रवाद की बात करते हैं वह कभी भी क्षेत्र के विकास की बात नहीं कर सकते

वही गाने को तैयार करने वाले वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले से ही कई ज्वलंत मुद्दों पर लोगों को जोड़ने का काम किया है

उन्होंने पूर्व में भी नशे की कुरीति,चुनावों में शराब बांटने जैसे मुद्दों पर गानों के माध्यम से प्रहार करने का प्रयास किया है

श्री वर्मा ने कहा कि उन्होंने सामाजिक एकता का प्रयास किया है

उनकी हमेशा यह सोच रही है की सभी लोग एकजुट होकर रहे हैं

और क्षेत्रवाद जाति धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ने का काम ना करें

इसी सोच को लेकर उन्होंने इस गाने को तैयार कर एक मैसेज देने की कोशिश की है

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र ताडियाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी,कांग्रेस नेता सागर मनवाल,ईश्वर अग्रवाल,एडवोकेट सुशील वर्मा,मदन लाल, कुलदीप सिंह सभासद नगर पालिका सुंदर लोधी विनीत राजपूत के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru