DehradunHealth

शुभ पैथोलॉजी सेंटर डोईवाला दे रहा कईं टेस्ट पर निःशुल्क से लेकर छूट के ऑफर

Shubh Pathology Center in Doiwala is offering free tests and discounts on several tests.

Shubh Pathology Center in Doiwala is offering free tests and discounts on several tests.

देहरादून,21 दिसंबर 2025 : डोईवाला की देहरादून रोड़ पर एक्सिस बैंक के सड़क पर स्थित शुभ पैथोलॉजी सेंटर विभिन्न टेस्ट पर छूट के ऑफर लेकर आया है.

शुभ पैथोलॉजी सेंटर के संचालक उमेश कुमारने कहा कि “शरीर की नियमित जांच से हम सही समय पर सही ईलाज करवाकर स्वस्थ रह सकते हैं “.

कहा कि नियमित जांच हमें रोग के गंभीर रूप धारण होने से बचाने में महत्वपूर्ण है.

पैथोलॉजी सेंटर द्वारा दिसंबर 2025 के महीने में प्रत्येक बुधवार और रविवार को डायबिटीज यानि शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की जा रही है.

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर सके.

24 दिसंबर,28 दिसंबर और 31 दिसंबर 2025 को आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

केंद्र द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹30 रखा गया है.

उमेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को समय पर सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए.

इसी लक्ष्य के साथ हम दिसंबर के महीने में विशेष स्वास्थ्य जांच ऑफर लेकर आए हैं ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ रह सके.

उमेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां डायबिटिक प्रोफाइल (Diabetic Profile) की पूरी जांच मात्र ₹599 में उपलब्ध है.

जिसमें CBC,FBS,PP,HBA 1C ,क्रिएटिनिन और यूरिन रूटीन जैसी महत्वपूर्ण जांच शामिल है.

श्री उमेश ने बताया कि इसके साथ ही शुभ पैथोलॉजी सेंटर के द्वारा आपकी सुविधा के लिए फ्री होम सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी प्रदान की जाती है.

इसके अलावा विटामिन B12 और विटामिन D3 की जांच पर विशेष 60% छूट दी गई है.

जिसमें दोनों टेस्ट सिर्फ 999 रुपए में करवाए जा सकते हैं.

HBA 1C पर भी खास ऑफर उपलब्ध है.

जिसमें यह महत्वपूर्ण टेस्ट केवल ₹300 में कराया जा सकता है.

बताया कि हमारा संकल्प है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ दामों में प्रदान हो.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!