
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :आज श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी डोईवाला द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा डोईवाला में कक्षा 10th तथा बाहरवी (12th) के डोईवाला क्षेत्र के बच्चे जो 80 प्रतिशत से अधिक नम्बर लेकर पास हुये हैं उन को सम्मानित किया गया.
जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं नैनसी सैनी,रुपिनदर सिंह, नवजोत कौर, राजवीर, जसमीत, गरिमा, प्रभजोत, रामनदीप कुल 30 बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से कोच गुरुफुल सिंह, कमांडर एस एस मठारू, मास्टर सरवन सिंह, श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बलवीर सिंह, जसबीर सिंह, जरनैल सिंह, अरमिंदर सिंह, रधुवीर सिंह, ओंकार सिंह, मलकीत सिंह, ताजैंदर सिंह ताज, गुरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह, हरभजन सिंह, पूर्व राज्य मंत्री करन वोरा उपस्थित थे।
सोसाइटी के प्रधान बलवीर सिंह ने कहा की जो बच्चे इस समय उपस्थित नहीं हो सके उनको बाद में स्कूल में जाकर सम्मानित करने की कोशिश करेंगें।
इस सोसायटी का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि को जागरूक करना है.
सोसाइटी समय पर ऐसे समाज सेवा के कार्य करती रहती है जैसे रक्त दान शिवर लगाना, वृक्ष लगाना, स्वस्थ शिविर लगाना आदि।