
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के
आखिरी कोच में भीषण आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून जा रही
शताब्दी ट्रेन के आखिरी कोच S-5 में आग लग गई।
यह घटना जब ट्रेन रायवाला स्टेशन से कांसरो स्टेशन पर
पहुंची तो ड्राइवर ने 12:15 पर इसकी जानकारी
कांसरो स्टेशन मास्टर को दी।
की ट्रेन से कुछ धुआं निकल रहा है।
ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी।
देख़ते देखते धुआँ आग में बदल गया।
फिलहाल उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है।
इस घटना में किसी के कोई हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
बाकि ट्रैन को देहरादून के लिए थोड़ी देर में रवाना किया जाएगा।