शारदीय नवरात्रि 10 दिन की होने से अत्यंत शुभ फलदायक : डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ”
Sharadiya Navratri is extremely auspicious and fruitful as it is of 10 days: Dr. Chandi Prasad Ghildial "Daivagya"

देहरादून,21 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इस साल शारदीय नवरात्रि सोमवार 22 सिंतबर से शुरू होकर 1 अक्तूबर तक पूरे 10 दिन चलेंगे, बरसों बाद बनने वाले इस संयोग से एक तरफ मंत्रों एवं यंत्रों की सिद्धि के लिए अद्भुत योग है.
तो दूसरी तरफ पूरे भारतवर्ष के लिए शुभ फलदायक भी है.
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” बताते हैं कि दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
ज्योतिषीय दृष्टि से इस साल नवरात्रि पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है.
यह एक शुभ संयोग माना जाता है, जिसके कारण पूजा का विशेष फल मिलेगा.
विश्लेषण करते हुए आचार्य दैवज्ञ कहते हैं कि तृतीया तिथि का व्रत 24 और 25 सितंबर को रखा जाएगा.
इस प्रकार तृतीया तिथि दो दिन रहेगी,
जिससे शारदीय नवरात्रि में एक दिन की वृद्धि होगी
नवरात्रि में बढ़ती तिथि को शुभ माना जाता है,
जबकि घटती तिथि को अशुभ.
नवरात्रि में बढ़ती तिथि शक्ति, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि श्राद्ध की तिथि एक कम हुई है जो पूरे देश के लिए शुभ रहेगी.
घटस्थापना मुहूर्त 2025
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त नवरात्रि का आरंभ घटस्थापना के साथ होता है, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
घटस्थापना सोमवार, सितम्बर 22,2025 को की जाएगी
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 05:58 बजे से 07:52 बजे तक
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:37 बजे से 12:25 बजे तक
मां दुर्गा की सवारी
धर्म शास्त्रों के अनुसार हर वर्ष नवरात्रि के समय देवी दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं.
इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों के घर पधारेंगी.
हाथी की सवारी को अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है.
इसे समृद्धि, उन्नति और शांति का प्रतीक माना गया है,
इससे साधना करने वालों के लिए खुशियों की दस्तक होती है, सुख-समृद्धि बढ़ती है.