DehradunUttarakhand

“आजाद हिन्द फौज” के प्रथम गोरखा सैनिक,शहीद दुर्गा मल्ल को जन्मस्थली डोईवाला में दी गयी श्रद्धांजलि

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दुर्गामल्ल को उनकी पुण्यतिथि पर डोईवाला में श्रद्धांजलि दी गयी।

डोईवाला है शहीद मेजर दुर्गामल्ल की जन्मस्थली :—

आज डोईवाला नगर पालिका प्रांगण में 77वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण प्रधान ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल का जन्म 1 जुलाई 1913 को देहरादून के डोईवाला में गंगाराम मल्ल छेत्री के घर हुआ था जो गोरखा राइफल्स में नायब सूबेदार थे।

मात्र 18 वर्ष की आयु में दुर्गा मल्ल गोरखा रायफल्स की 2/1 बटालियन में भर्ती हो गए।

1 सितम्बर 1942 को सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज का गठन हुआ, जिसमें दुर्गा मल्ल की बहुत सराहनीय भूमिका थी। इसके लिए उन्हें मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया।

27 मार्च 1944 को शत्रु सेना ने मणिपुर में कोहिमा के पास उखरूल में पकड़ लिया।युद्धबंदी बनाने और मुकदमे के बाद उन्हें बहुत यातना दी गई। 15 अगस्त 1944 को उन्हें लाल किले की सेंट्रल जेल लाया गया और दस दिन बाद 25 अगस्त 1944 को उन्हें फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया।

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के महासचिव विशाल थापा ने कहा कि हम शहीद दुर्गामल्ल के ऋणी हैं और ऐसे क्रांतिकारी,बलिदानी देशभक्त को नमन करते हैं।

उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम परिवर्तन कर डोईवाला क्षेत्र के इस महान प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के नाम पर रखने की मांग की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित्रा मनवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोईवाला,एम एल शाह अधिशासी अधिकारी,कमल थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,लोकेश बंन,मनीष कुमार धीमान सभासद,विनय सावन, पंडित शालिग्राम शास्त्री,गीता सावन,शांति थापा,विंध्याली थापा,सागर मनवाल,

राकेश क्षेत्री,सूरज राई, शंभू दत्त थापा, मोहन प्रसाद शर्मा, संदीप थापा, अमर बहादुर, नीम बहादुर, तेग बहादुर, प्रेम राई, राकेश गुरुग, मन बहादुर ठाकुरी, अविनाश छेत्री,

इंद्र बहादुर, रामबहादुर, प्रेम लिंबू ,अजय रावत, मुकेश कुमार,चंद्रकला ध्यानी,केके थापा, पूर्ण बहादुर मल्ल, अनिल भंडारी, अमर खत्री बीडीसी छिद्दारवाला, वर्षा वर्मा आदि अनेक संस्थाओं व कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!