
देहरादून,2 सितम्बर 2025 : देहरादून पुलिस ने किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार है.
जिनमें 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं.
जबकि एक आरोपी फरार हो गया है.
Dehradun Police busted Sex Racket
कहां का है मामला ?
यह मामला विकासनगर के हरबर्टपुर का है.
एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना मिली कि एक किराये के मकान में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है.
एसएसपी अजय कुमार ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी को आवशयक कार्रवाई के निर्देश दिये.
रात में छापेमारी से हड़कंप
Anti Human Traffic Unit (AHTU) देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 सितम्बर 2025 की रात में अचानक छापेमारी की.
हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती के निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 के एक मकान में औचक छापेमारी की गई.
जिससे मौके पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई.
Dehradun Police busted Sex Racket
केयरटेकर सहित 5 गिरफ्तार
पुलिस की जॉइंट टीम ने मौके से सेक्स रैकेट के केयरटेकर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन सभी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में केस नंबर – 249/25 दर्ज किया गया है
यह केस अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 में पंजीकृत किया गया है.
पूछताछ में क्या बताया केयरटेकर ने ?
पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा ने बताया कि इस मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है.
जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है.
जय नारायण इस मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है.
अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील की जाती है.
जिन्हें कमरे में बुलाया जाता है.
जय नारायण उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है.
इस मामले में अभियुक्त राजकुमार फरार हो गया है.
राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है,
जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है.
Dehradun Police busted Sex Racket
नाम पता अभियुक्तगण-
1- जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, जनपद- उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष
2- हरि किशोर पुत्र शिव शरण निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
3- विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर, उम्र 26 वर्ष
4- आंचल पुत्री दल बहादुर निवासी बनारस स्टेशन ग्राम बहादुरपुर, थाना बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष
5- सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्त :-
राजकुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकास नगर
पुलिस टीम :-
AHTU देहरादून
1- निरीक्षक हरिओम राज चौहान, प्रभारी AHTU
2- अ०उ०नि० बबीन सिंह
3- म०हे०कां० रचना डोभाल
4- कां० देवेंद्र सिंह
5- कां० प्रदीप रावत
6- म०कां० आरती
कोतवाली विकासनगर
1- उ०नि० संदीप पवार
2- कां० राजेंद्र बर्थवाल
Dehradun Police busted Sex Racket