
आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन के बाद डोईवाला विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो गयी है अब बारह प्रत्याशी इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं
> कांग्रेस से गौरव चौधरी,भाजपा से बृजभूषण हैं डोईवाला से उम्मीदवार
> आम आदमी पार्टी से राजू मौर्या ‘केतन’ और यूकेडी से शिव प्रसाद सेमवाल
> 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है
> 14 फरवरी को होगा उत्तराखंड में विधानसभा को लेकर मतदान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला विधानसभा से नामांकन करने वाले 19 प्रत्याशियों में से 7 की आज नाम वापसी हो गयी है
इसमें बीजेपी के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल ने राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के कहने पर आज अपना नाम वापस ले लिया है
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी सुभाष भट्ट ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम वापस लिया है
पूर्व दर्जाधारी मंत्री किन्नर रजनी रावत ने भी आज नाम वापसी की है
एक पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी अनुषा मौर्या ने भी अपना नाम वापस लिया है माना जा रहा है उनका नामांकन एहतियात के तौर पर किया गया था
अब इनमें होगा मुकाबला
नाम वापसी के बाद अब डोईवाला में इन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने जा रहा है
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर गौरव (गिन्नी) प्रत्याशी होंगे वह डोईवाला के नागल बुलंदा वाला के रहने वाले हैं
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बृज भूषण गैरोला है वह नत्थनपुर देहरादून के रहने वाले हैं
बहुजन समाजवादी पार्टी से विनोद कुमार प्रत्याशी हैं वह चांदमारी डोईवाला के रहने वाले हैं
राइट टू रिकॉल पार्टी के अजय कुमार कौशिक,वह मियां वाला देहरादून के रहने वाले हैं
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग कुकरेती हैं वह अप्पर नत्थनपुर के रहने वाले हैं
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से प्रतीक बहुगुणा है वह रामनगर डांडा थानों डोईवाला के रहने वाले हैं
उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से राजकिशोर सिंह रावत प्रत्याशी हैं वह नवादा देहरादून के रहने वाले हैं
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी राजू मौर्या ‘केतन’ है वह बालावाला देहरादून के रहने वाले हैं
उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल हैं वह बालावाला देहरादून के रहने वाले हैं
निर्दलीय प्रत्याशियों में जितेंद्र सिंह नेगी,बालावाला देहरादून के रहने वाले हैं त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत (त्रिवेंद्र) मौलधार अठूरवाला के रहने वाले हैं संतोष दिक्षित हर्रावाला देहरादून के रहने वाले हैं