कांग्रेस से त्याग पत्र देने की भ्रामक ‘खबर’ पर भड़के प्रीतम सिंह,चार खबरिया पोर्टल पर कार्रवाई

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के कथित तौर पर कांग्रेस से त्याग पत्र देने की भ्रामक खबर चलाने से वह बेहद खफा हैं.
आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर उन्होंने चार न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की है.
> अफवाह और भ्रामक खबर से आहत हुये प्रीतम सिंह
> कांग्रेस से त्याग पत्र की भ्रामक खबर से रही हलचल
> पुलिस FIR के साथ ही मानहानि का करेंगें दावा
> चार न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ पुलिस को दी रिपोर्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
क्या है मामला ?
उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के बारे में कथित तौर पर कल यानि 24 अप्रैल को कुछ न्यूज़ पोर्टल के द्वारा कांग्रेस से त्याग पत्र दिए जाने की खबर चलायी गयी.
जिसके बाद सूबे की राजनीति में खलबली मच गयी.
देखते ही देखते जंगल की आग की तरह यह खबर वायरल हो गयी.
जिससे खुद प्रीतम सिंह एक असहज स्थिति में आ गये.
संवाद के बाद थी विराम की उम्मीद
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने आज देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.
जिसमें उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता गुलाब सिंह 8 बार और वह स्वयं कांग्रेस से 6 बार विधायक चुनते आये हैं.
कुछ दिनों से मुझसे जिज्ञासा को लेकर समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा संवाद किया गया मुझे उम्मीद थी कि आपसे संवाद के बाद इन खबरों पर विराम लग जायेगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दी शिकायत
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना-पत्र में प्रीतम सिंह ने लिखा है कि वह वर्तमान में चकराता विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हैं.
जन समर्थन के कारण वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं.
वह 6 बार से विधायक हैं तथा उत्तराखंड सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं.
उन्होंने लिखा कि समाज और जनसामान्य में उनकी अपनी एक ख्याति है.
कतिपय न्यूज़ पोर्टल, यूट्यूब चैनल ,फेसबुक आदि के द्वारा साजिशन उनकी छवि धूमिल करने के प्रयोजन से भ्रामक व मिथ्या आधार पर प्रेस की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हुए अवांछित तथ्य प्रकाशित व प्रसारित किए गए.
प्रार्थी के विरुद्ध तथा प्रार्थी की छवि को धूमिल कर अप हानि करने के लिए कूट रचित इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख है.
कानूनी कार्रवाई की करी है मांग
प्रीतम सिंह द्वारा दिए गए पुलिस को प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बीती 24 अप्रैल को न्यूज़ पोर्टल ,यूट्यूब, फेसबुक द्वारा उनके संबंध में प्रकाशित व प्रसारित किए गए समाचार को बड़े स्तर पर समाज द्वारा पढ़ा-सुना गया है तथा उस पर टिप्पणी की गई.
जिससे उनका अपमान हुआ उनकी प्रतिष्ठा को आघात लगा और बतौर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में उनकी छवि धूमिल हुई है.
जिसकी वजह से उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है.
उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह संबंधित न्यूज़ पोर्टल ,यूट्यूब चैनल, फेसबुक के स्वामी, प्रकाशक, संपादक आदि के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम Information Technology Act, Press Actप्रेस अधिनियम तथा Indian Penal Act भारतीय दंड संहिता एवं अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें.
इनके खिलाफ की गई है कार्यवाही की मांग
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के द्वारा
पहाड़ी खबरनामा डॉट इन Pahadikhabarnama.in,
नित्य समाचार Nityasamachar,
हस्तक्षेप डॉट न्यूज़ Hastakshep.in
और चंपावत टुडे Champawat Today
के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है.
उन्होंने न्यूज़ पोर्टल ,यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर उनसे संबंधित प्रकाशित व प्रसारित तथ्यों के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं जिन्हें साक्ष्य के तौर पर पठनीय बताया गया है.