DehradunUttarakhand

पुलिस आरक्षी परीक्षा में डोईवाला के 4 छात्रों सहित संकल्प सौरभ क्लासेस के 15 स्टूडेंट्स का चयन

Selection of 15 students of Sankalp Saurabh Classes including 4 students of Doiwala in police constable exam
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले डोईवाला स्थित संकल्प सौरभ क्लासेस के पंद्रह छात्रों का पुलिस आरक्षी परीक्षा-2022 में चयन हुआ है.
संस्थान के निदेशक सौरभ थपलियाल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाये देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : हाल ही में पुलिस आरक्षी परीक्षा-2022 का परिणाम सामने आया है.

डोईवाला की पुलिस कोतवाली वाली गली में सौरभ थपलियाल “संकल्प सौरभ क्लासेज” के नाम से अपना निजी शिक्षण संस्थान चलाते हैं जिसमें वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं.

उनके संस्थान से 15 स्टूडेंट्स का इस परीक्षा में चयन हुआ है.

डोईवाला के इन बच्चों का हुआ चयन

(1) मनीष रावत पुत्र श्री राजेंद्र सिंह रावत

मनीष रावत डोईवाला के मिस्सरवाला के भागीरथी एन्क्लेव के रहने वाले हैं मनीष के पिता राजेंद्र सिंह रावत डोईवाला कोतवाली में सब-इंस्पेक्टर हैं.

वह मूलतः पौड़ी-गढ़वाल के पाबो ब्लॉक के रहने वाले हैं.

जहां इस वर्ष जून 2023 में उनके पिता सेवानिवृत्त होने वाले हैं वहीं मनीष के उत्तराखंड पुलिस में चयन से परिवार में ख़ुशी का माहौल है.

मनीष ने बताया कि सौरभ थपलियाल सर के बेहतरीन नोट्स ने उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता दिलवाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है.

(2) अभिषेक रावत पुत्र शीशपाल सिंह रावत

अभिषेक रावत डोईवाला के बुल्लावाला में गढ़वाली कॉलोनी के रहने वाले हैं उनके पिता एक साधारण कृषक हैं.

डोईवाला का बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट है “संकल्प सौरभ क्लासेज”

यूके तेज से बात करते हुये अभिषेक रावत ने बताया कि उनका पहले ही अटेम्प्ट में चयन हुआ है वह पिछले एक वर्ष से संकल्प सौरभ क्लासेज से इस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे.

अभिषेक ने बताया कि डोईवाला में कॉम्पीटीशन की तैयारी करने के लिये संकल्प सौरभ क्लासेज सर्वोत्तम इंस्टिट्यूट है
जिसका दूर-दूर तक कोई मुकाबला नही है.

(3) शौकत अली

शौकत अली डोईवाला के खैरी के बनबाहा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
उनका भी पुलिस आरक्षी के पद पर चयन हुआ है वह भी संकल्प सौरभ क्लासेस के स्ट्रडेंट हैं.

(4) प्रीति शिखा

प्रीति डोईवाला के मिस्सरवाला की रहने वाली है.

इन कुल 15 स्टूडेंट्स का हुआ है चयन

संकल्प सौरभ क्लासेस से उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 15 व्यक्ति प्रतियोगियों का चयन हुआ जिसमें

1.अभिषेक रावत = बुल्लावाला
2.मनीष रावत =मिस्सर वाला
3.शौकत अली=खैरी बनवाहा
4. अंशिका =देहरादून
5.रुचि गोदियाल =ऋषिकेश
6.मोहित भट्ट=रायवाला
7.प्रीति शिखा =मिस्सर वाला
8.दीपक बिष्ट =चमोली
9.अंकित नेगी= पौड़ी
10.गोविंद उनियाल = शिव पूरी
11.प्रदीप बिष्ट =रामनगर
12.पूजा थापा =ऋषिकेश
13.रोहन रावत= चमोली
14.कैलाश पुंडीर =गोपेश्वर
15.गिरीश गोस्वामी =गुलाब राय ,रुद्रप्रयाग

जिसमें कुछ प्रतियोगी ऑनलाइन क्लास के भी शामिल है.

क्या कहा संस्थान निदेशक सौरभ थपलियाल ने

आज कोचिंग इंस्टिट्यूट में ख़ुशी का माहौल था. बाकायदा केक काटकर खुशियां मनायी गयी.

अपने संबोधन में कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ये दुनिया सदैव परिणाम देखती है प्रयास नही इसलिए हमारा ध्येय हमेशा लक्ष्य केंद्रित होना चाहिये.

जो खिलाड़ी मैदान में टिकता है जमता है उसे ही सफलता मिलती है तात्पर्य यह है कि अभ्यास की निरंतरता ही आपकी सफलता निर्धारित करती है.

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में धन की कमी आड़े आने नही दी जायेगी आने वाली परीक्षाओं के लिये सभी स्टूडेंट्स पुरे मनोयोग से अभी से जुट जाये.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!