CrimeDehradun

जब डोईवाला एसडीएम ग्राहक बनकर पहुंचे अंग्रेजी शराब की दूकान पर

Sub divisional magistrate Doiwala,Shailendra Singh Negi did a surprise check of english wine shop Bhaniyawala.

A number of irregularities including over rating of wine against the print rate were found during inspection.

देहरादून : डोईवाला के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ग्राहक बनकर आज खुद विदेशी शराब की दुकान भानियावाला पर अचानक पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने एक ग्राहक के रूप में विदेशी मदिरा की दुकान पर ब्लेंडर प्राइड की एक बोतल खरीदी.

इस दौरान इंग्लिश वाइन शॉप का सेल्स मैन भी उनको नहीं पहचान पाया और उसने निर्धारित रेट से अधिक दाम पर एसडीएम को ब्लेंडर प्राईड की बोतल थमा दी.

यह सेल्समैन मौसम मित्तल के रूप में पहचाना गया है.

एसडीएम डोईवाला ने खुद बोतल खरीदने के बाद वहां पर मौजूद ग्राहकों से भी खरीदी गई शराब की कीमत और प्रिंट रेट की जानकारी ली तो उन्हें मालूम चला कि इस वाइन शॉप पर तय रेट से ऊंचे दाम पर वाइन की बिक्री की जा रही थी.

उप जिला अधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल मौके पर डोईवाला कोतवाली पुलिस को बुलाया और दुकान का गहन निरीक्षण किया.

इस दौरान एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी ने पाया कि रेट लिस्ट सही जगह नहीं लगाई गई थी इसके साथ ही बिलिंग मशीन का भी उपयोग नहीं किया जा रहा था ना ही ग्राहकों को बिल दिया जा रहा था.

एसडीएम ने अपनी जांच में पाया कि स्टॉक पंजीका की एंट्री मार्च 2023 में नहीं की गई थी.

ऐसी और भी अन्य कमियों को पाया गया जिसके चलते एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस दुकान का चालान करते हुए जिला अधिकारी देहरादून को दंड आरोपित करने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है.

एस डी एम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वह डोईवाला कोतवाली से सब इंस्पेक्टर साहिल वशिष्ठ, हेड कॉन्स्टेबल रमेश शाह ,सेल्समैन महेश थापा ,सागर कुमार, मौसम मित्तल और अंकित सिंह उपस्थित थे.

क्यूं रहें,पुराने ढर्रे,घिसे-पिटे जमाने में

डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया से जुड़ें

यूके तेज से जुड़ें,वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!