Sub divisional magistrate,Doiwala Shailendra Singh Negi today called a meeting of Illegal Mining Prevention Team.
Thereafter on the basis of site inspection he ceased two screening plants.
उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने आज अवैध खनन को लेकर एक बैठक आहूत की जिसके बाद निरिक्षण के आधार पर क्षेत्र के दो स्क्रीनिंग प्लांट को सीज करने की कार्रवाई की गयी है.
जिससे अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश के अनुसार तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल की एक बैठक आज उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में अनिल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, राहुल रावत जिला खान अधिकारी देहरादून ,मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला, अनिल पाल ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट,परमिंदर सिंह ग्राम प्रधान मारखम ग्रांट एवं ग्राम प्रधान नागल बुलंदा वाला और वन ,राजस्व, खनन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए.
बैठक में तहसील अंतर्गत स्वीकृत खनन पट्टों ,स्क्रीनिंग प्लांट भंडारण आदि के निरीक्षण के साथ ही अवैध खनन के परिवहन की रोकथाम की रणनीति एवं कार्य योजना तय की गई.
बैठक के उपरांत उप जिलाधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में अवैध खनन निरोधक दल द्वारा तहसील अंतर्गत स्वीकृत स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के उपरांत सीज किये गये स्क्रीनिंग प्लांट
1- मै0 गौरव स्क्रीनिंग प्लांट, फतेहपुर
2- मै0 अनिता देवी, स्क्रीनिंग प्लांट, कान्हरवाला