
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : आज देर शाम डोईवाला के नुन्नावाला गुरुद्वारे के
नजदीक एक कार और स्कूटी की टक्कर हो गयी
जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डोईवाला के नुन्नावाला गुरुद्वारे
के नजदीक एक कार की टक्कर स्कूटी से हो गयी।
यह दुर्घटना शाम लगभग 6 बजे हुई है।
इस दुर्घटना में नुन्नावाला के रहने वाले स्थानीय व्यक्ति
प्रवीण सैनी उम्र 45 वर्ष पुत्र बतनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय व्यक्तियों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस डोईवाला मौके पर पहुंची
जिसने घायल प्रवीण सैनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया।
जहां से उपचार के लिए जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है।
पालिका के सभासद बलविंदर सिंह ने बताया कि
प्रवीण सैनी नुन्नावाला का एक किसान है।
फिलहाल प्रवीण सैनी की हालत गंभीर बनी हुई है।