DehradunUttarakhand

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की समीक्षा बैठक के 7 प्रमुख बिंदु

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

( प्रियंका सैनी )  देहरादून :उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने

आज पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर

कार्यों को समय से पूरा न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं :–
(1) पर्यटन मंत्री का  चाइनीज सामान को “नो” :–

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सुरकंडा रोपवे निर्माण कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं

कि वह चाइनीज उपकरणों के स्थान पर स्वदेश निर्मित उपकरणों को रोपवे निर्माण में प्रयोग करे।

इसीलिए उसे एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिया गया है।

(2) यात्रा मार्ग पर हों मोबाइल कनेक्टिविटी के संकेत :–

-सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए

कि प्रदेश के सभी यात्रा मार्गों पर यात्रियों के लिए गुणवत्ता युक्त

शौचालयों के साथ-साथ यात्रा रूट पर जगह जगह इस प्रकार के संकेत होने चाहिए

की कहां पर मोबाइल की कनेक्टिविटी है और कहां पर नहीं है ताकि

उसे किसी प्रकार की परेशानी यात्रा के दौरान ना उठानी पड़े।

(3) 72 घंटे पूर्व कोविड-19 नेगेटिव तो घूम सकते हैं :—

श्री सतपाल महाराज ने बताया कि

कोविड- 19 को देखते हुए तय किया गया है कि

72 घण्टे पूर्व कोविड टेस्ट करवाने वाले यात्री की रिपोर्ट यदि नेगेटिव पाई जाती है

तो वह कहीं भी घूम सकता है।

(4) शीतकालीन डेस्टिनेशन के रूप में टिबरसैंण महादेव मंदिर का विकास :-

-पर्यटन मंत्री जी कहा कि शीतकालीन डेस्टिनेशन के रूप में

टिबरसैंण महादेव के मंदिर को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है।

टिबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह बहुत बड़े शिवलिंग की रचना होती है।

(5) होम स्टे योजना में 11. 85 करोड़ की धनराशि उपलब्ध :–

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रह आवास (होम स्टे) योजना जो

कि कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से काफी प्रभावित हुई है

उससे जुड़े व्यक्तियों एवं कार्मिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री

राहत कोष से स्वीकृत 24. 30 करोड़ रुपए की धनराशि के सापेक्ष 11. 85 करोड़ की

धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।

(6) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना को बनाया आकर्षक :–

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना को और अधिक आकर्षक बनाए जाने के

उद्देश्य से प्रदेश के मार्गों पर संचालन हेतु एक वित्तीय वर्ष में

अधिकतम 50 बसों/इलेक्ट्रॉनिक बसों के क्रय हेतु ऊंची संक्रम की लागत के

50 प्रतिशत किंतु अधिकतम 15 लाख रुपए की राजकीय सहायता देने का निर्णय लिया गया है।

देहरादून : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के कार्यो की समीक्षा की
(7) कैलाश मानसरोवर यात्रा धनराशि दुगुनी:—

संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि

कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली

धनराशि को 25000 से बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है।

इसके अलावा लोक कलाकारों का मानदेय भी दुगना कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!